DSSSB PGT Recruitment and Exam Syllabus 2025 (432 Posts) | UKPSC and UKSSSC Exam Calendar 2025-2026 (समूह ग और अन्य) | AWES OST Exam For APS PGT TGT PRT Vacancies 2025-26 | उत्तराखंड कनिष्ठ सहायक Admit Card 2025 OUT (465 Vacancies) | UKSSSC LT Result 2025 (Declared) Check Merit List for DV | Railway PGT TGT Primary Teacher Recruitment (1036 Posts) | Army EME Group C 625 Tradesman Mechanic Recruitment | Indian Army SSC Tech Men and Women Entry 2025 | UK Board Date Sheet UBSE 10th and 12th Exam Paper 2025 | उत्तराखंड आंगनवाड़ी भर्ती | Online Form (6559 Vacancies) |

उत्तराखंड आंगनवाड़ी भर्ती | Online Form (6559 Vacancies)

उत्तराखण्ड महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास विभाग द्वारा राज्य के ग्रामीण क्षेत्रों में संचालित आंगनवाड़ी केन्द्रों में आंगनवाड़ी कार्यकर्ती एवं सहायिका के रिक्त पदों पर चयन हेतु आवेदन पत्र आमंत्रित किये गए हैं। सभी पात्र महिला अभ्यर्थी 02 जनवरी से 31 जनवरी 2025 तक वेबसाइट wecd.uk.gov.in और wecduk.in के माध्यम से आंगनवाड़ी भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकती हैं। उत्तराखंड आंगनवाड़ी भर्ती 2025-2026 के लिए ऑनलाइन आवेदन पत्र, रिक्तियों का विवरण, योग्यता, मानदेय, चयन प्रक्रिया, कार्य, उत्तरदायित्व, आवश्यक दस्तावेज आदि नवीनतम जानकारी नीचे दी गई है।

उत्तराखंड आंगनवाड़ी कार्यकर्ती एवं सहायिका भर्ती 2025-2026

उत्तराखण्ड शासन द्वारा महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास विभाग के अन्तर्गत जनपद अल्मोड़ा, बागेश्वर, नैनीताल, चम्पावत, चमोली, पिथौरागढ़, पौड़ी, रुद्रप्रयाग, टिहरी गढ़वाल, हरिद्वार, उधम सिंह नगर, उत्तरकाशी एवं देहरादून के ग्रामीण क्षेत्रों में संचालित आंगनवाड़ी केन्द्रों में आंगनवाड़ी कार्यकर्ती (AWW) एवं सहायिका (AWH) के कुल 6559 रिक्त पदों पर मानदेय सेवा पर चयन हेतु आवेदन पत्र आमन्त्रित किए गये हैं।

यह भी देखेंउत्तराखंड समूह ग भर्ती (Group C Vacancies)

शैक्षिक योग्यता – आंगनवाड़ी कार्यकर्ती एवं आंगनवाड़ी सहायिकाओं के लिए न्यूनतम शैक्षिक योग्यता इंटरमीडिएट (12th Pass) निर्धारित की गई है। अभ्यर्थी को उत्तराखंड सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त बोर्ड/ परिषद/ संस्थान से न्यूनतम इंटरमीडिएट या इसके समकक्ष कोई अन्य परीक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए।

आयु (01 जुलाई 2024 को) – आंगनवाड़ी कार्यकर्ती एवं सहायिका भर्ती के लिए 01 जुलाई 2024 को न्यूनतम आयु 18 वर्ष तथा अधिकतम 35 वर्ष निर्धारित है। आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों को नियमानुसार आयु में छूट दी जाएगी। परन्तु पूर्व में कार्यरत कार्यकर्ती, सहायिका एवं वर्तमान में विभाग में कार्यरत सहायिका पर उक्त आयु सीमा लागू नहीं होगी। आयु की गणना हाईस्कूल प्रमाण पत्र में अंकित जन्मतिथि के अनुसार की जाएगी।

निवास – आवेदक उसी राजस्व ग्राम की निवासी होनी चाहिये, जिस राजस्व ग्राम के नाम से आंगनवाड़ी केन्द्र स्थापित किया गया है। सम्बन्धित राजस्व ग्राम में निवास की पुष्टि के लिए उपजिलाधिकारी द्वारा जारी स्थायी निवास प्रमाण पत्र की प्रति के साथ सम्बन्धित ग्राम पंचायत विकास अधिकारी द्वारा जारी परिवार रजिस्टर की प्रति प्रस्तुत करना अनिवार्य होगा।

विशिष्ट श्रेणी के अभ्यर्थी कों चयन में वरीयता – आंगनवाड़ी कार्यकर्ती (Anganwadi Worker) एवं आंगनबाड़ी सहायिका (Anganwadi Helper) के मानदेय पदों को भरे जाने हेतु चयन में वरीयता का प्रावधान निम्नानुसार निर्धारित किया गया है:-

आंगनवाड़ी कार्यकर्ती हेतु:-

वरीयता क्रम 1 – कार्यरत सहायिका।
वरीयता क्रम 2 – पूर्व में अनुभवी किन्तु वर्तमान में सेवारत न हो ऐसी आंगनवाड़ी कार्यकर्ती।
वरीयता क्रम 3 – पूर्व में अनुभवी किन्तु वर्तमान में सेवारत न हो ऐसी आंगनबाड़ी सहायिका।
वरीयता क्रम 4 – विधवा।
वरीयता क्रम 5 – तलाकशुदा।

आंगनवाड़ी सहायिका हेतु:-

वरीयता क्रम 1 – पूर्व में अनुभवी किन्तु वर्तमान में सेवारत न हो ऐसी आंगनबाड़ी सहायिका।
वरीयता क्रम 2 – विधवा।
वरीयता क्रम 3 – तलाकशुदा।

विशिष्ट श्रेणी के अभ्यर्थियों को वरीयता का लाभ तभी मिलेगा जब वे अपेक्षित योग्यताओं के साथ-साथ अपनी श्रेणी से संबंधित उपर्युक्त प्रमाण-पत्र / शपथ-पत्र भी आवेदन-पत्र के साथ प्रस्तुत करेंगे।

मानदेय एवं सेवा अवधि – आंगनवाड़ी कार्यकर्तियों एवं सहायिकाओं को शासन द्वारा निर्धारित / समय-समय पर जारी आदेशों के अनुसार मानदेय देय होगा। आंगनवाड़ी कार्यकर्तियां एवं सहायिकाएं अपने मानदेय पदों पर अधिकतम सेवा अवधि 60 वर्ष की आयु तक होगी।

आंगनवाड़ी कार्यकर्ती (कार्यकर्त्री) से सुपरवाइजर पद पर चयन महिला एवं बाल विकास अधीनस्थ (सुपरवाइजर) सेवा नियमावली के तहत विद्यमान शासन के निर्देशों के अनुसार सीधी भर्ती और विभागीय भर्ती से की जाएगी।

उत्तराखंड आंगनवाड़ी रिक्तियों का विवरण:-

रिक्तियों की कुल संख्या – 6559 Posts

आंगनवाड़ी कार्यकर्ती (AWW) – 374 Vacancies
आंगनवाड़ी सहायिका (AWH) – 6185 Vacancies

उत्तराखंड आंगनवाड़ी रिक्तियों का आरक्षणवार विवरण संबंधित उपजिलाधिकारी कार्यालयों, ज़िला कार्यक्रम कार्यालयों, खंड विकास कार्यालयों एवं बाल विकास कार्यालयों में चस्पा की गई है। इसके अलावा आप पोर्टल पर पंजीकरण के बाद परियोजना स्तर पर रिक्त पदों का आरक्षणवार विवरण देख सकते हैं।

यह भी देखेंउत्तराखंड पुलिस महिला कांस्टेबल भर्ती रिक्तियां

आंगनवाड़ी कार्यकर्ती एवं सहायिका चयन प्रक्रिया

ऑनलाइन माध्यम से प्राप्त आवेदनों की जाँच-पड़ताल के उपरान्त प्रत्येक मानदेय पद के सापेक्ष अभ्यर्थी द्वारा प्रस्तुत हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट के अंको के आधार पर तुलनात्मक चार्ट (Merit list) तैयार किया जायेगा। जिसके अंतर्गत अभ्यर्थी द्वारा शैक्षिक अर्हताओं में प्राप्त अंक प्रतिशत को 10 से विभाजित करने पर जो उत्तर प्राप्त होगा, वही उसका अंक माना जायेगा अर्थात यदि किसी अभ्यर्थी को हाईस्कूल परीक्षा में 45 प्रतिशत अंक प्राप्त हुए हैं, तो उसे 45÷10=4.5 अंक प्राप्त होंगे।

यदि अभ्यर्थी ने स्नातक एवं स्नातकोत्तर परीक्षा उत्तीर्ण कर ली है तो स्नातक परीक्षा उत्तीर्ण करने पर 02 अंक तथा स्नातकोत्तर परीक्षा उत्तीर्ण करने पर 03 अंक की वरीयता दी जाएगी।

इसके बाद चयन समिति द्वारा तुलनात्मक चार्ट (सॉफ्टवेयर द्वारा तैयार) के आधार पर चयन प्रक्रिया पूरी की जाएगी। वरीयता के अनुसार सबसे पहले विशिष्ट श्रेणी के अभ्यर्थियों का चयन किया जाएगा और फिर अन्य अभ्यर्थियों (विशिष्ट श्रेणी के अभ्यर्थियों के अतिरिक्त) का चयन किया जाएगा।

अभ्यर्थियों का चयन हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट परीक्षा में प्राप्त अंकों से तैयार मेरिट के आधार पर किया जाएगा (विशिष्ट श्रेणियों के लिए लागू अतिरिक्त वरीयता एवं अनुभव के अधीन)। स्नातक परीक्षा उत्तीर्ण अभ्यर्थियों को मेरिट सूची तैयार करने में अतिरिक्त 02 अंक तथा स्नातकोत्तर परीक्षा उत्तीर्ण अभ्यर्थियों को 03 अंक दिए जाएंगे।

यदि किसी मानदेय पद के लिए दो या अधिक अभ्यर्थियों के अंक समान हों तो अधिक आयु वाले अभ्यर्थी को मेरिट सूची में ऊपर रखा जाएगा। यदि किसी मानदेय पद के लिए दो या अधिक अभ्यर्थियों के अंक व आयु भी समान हैं तो उच्च शैक्षणिक योग्यता वाले अभ्यर्थी को मेरिट में ऊपर स्थान दिया जाएगा।

परिणाम एवं चयन सूची – अंतिम परिणाम विभागीय वेबसाइट पर अपलोड किये जाने के साथ ही चयन सूची की प्रतियां उपजिलाधिकारी / तहसील कार्यालय, बाल विकास परियोजना कार्यालय / खण्ड विकास अधिकारी कार्यालय एवं सम्बन्धित ग्राम पंचायत के कार्यालय में चस्पा की जायेंगी। Result and Selection List के संबंध में कोई भी आपत्ति सूची जारी होने के 01 सप्ताह के भीतर ही ऑनलाइन दर्ज कराई जा सकेगी।

किसी भी एक आंगनवाड़ी केन्द्र पर एक ही परिवार की दो महिलाओं को आंगनवाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिका के रूप में नियुक्त नहीं किया जाएगा।

यह भी देखेंउत्तराखंड कनिष्ठ सहायक भर्ती and Exam Syllabus (465 Vacancies)

आंगनबाड़ी कार्यकर्ती के कार्य एवं उत्तरदायित्व

आंगनबाड़ी कार्यकर्ती (Anganwadi Worker or AWW) समाज में महिलाओं, बच्चों एवं किशोरियों के सहयोग हेतु प्रतिबद्ध है। वह अपने इन कर्तव्यों का निर्वहन विभिन्नह विभागों, लक्षित समुदाय तथा पंचायत सदस्यों आदि के समन्वय से करती है। इस संबंध में इनके द्वारा निम्नलिखित कार्य एवं उत्तरदायित्वों (Duties) का निर्वहन किया जायेगा:-

नवजात शिशु एवं बच्चों से सम्बन्धित

1. सुरक्षित प्रसव सुनिश्चित करवाना।

2. गर्भवती महिला व उसके परिवार को स्तनपान की जानकारी देना एवं शिशु के जन्म से छः माह तक केवल स्तनपान सुनिश्चित करवाना।

3. जिस घर में नवजात शिशु का जन्म हो उस घर में शिशु के जन्म के एक सप्ताह के भीतर ही गृहभ्रमण करना तथा जन्म के प्रथम माह में कम से कम तीन बार शिशु का निरीक्षण करना। इस हेतु सन्दर्भण आदि विषयों में उचित परामर्श देना।

4. पत्स पोलियों सहित बच्चों का सम्पूर्ण टीकाकरण सुनिश्चित करवाना।

5. स्वास्थ्य विभाग अथवा अन्य द्वारा प्राविधानित अथवा सहायतित विटामिन ए, आयरन-फोलिक एसिड अथवा सूक्ष्म पोषक तत्वों अथवा पौष्टिक आहार हेतु चलाये जा रहे कार्यकम में सहयोग एवं परामर्श देना।

6. गर्भवती महिला को गृह आधारित कार्यों संबंधित परामर्श देना।

7. माताओं को पोषण, विशेषकर स्तनपान तथा अनुपूरक पोषाहार संबंधित परामर्श देना।

8. नतीन शिक्षा नीति 2000 के अनुसार 03-06 वर्ष के बच्चों को स्कूल पूर्व शिक्षा प्रदान करना।

9. 06 वर्ष की आयु तक के बच्चों को अनुपूरक पोषाहार प्राविधानानुसार प्रदान करना तथा गृह भ्रमण के माध्यम से परिवार में अनुपूरक पोषाहार के उपयोग सम्बन्धी अनुश्रवण करना।

10. गृह भ्रमण के माध्यम से बच्चों के विकास का अनुश्रवण करना (शारीरिक विकास, स्वास्थ्य, टीकाकरण स्तर, शिक्षा आदि)।

11. स्कूल पूर्व शिक्षा के उपरान्त बच्चों का प्राथमिक विद्यालयों में शत प्रतिशत पंजीकरण सुनिश्चित करने के साथ ही यह भी सुनिश्चित करना कि कोई बच्चा स्कूल न छोड़े।

12. बीमार तथा घायल बच्चों की देखभाल, केन्द्रों पर आपूर्तित मेडीसिन किट के उपयोग संबंधित जानकारी तथा उचित चिकित्सा हेतु संदर्भण करना।

13. कुपोषित तथा अतिकुपोषित बच्चों की RBSK Team द्वारा विशिष्ट रुप से स्वास्थ्य जांच करवाना एवं आवश्यकता पड़ने पर रेफर करना।

14. बाल विकास परियोजना अधिकारियों से समन्वय से समस्त बच्चों के आधार कार्ड बनवाने, अपडेट कराने में सहयोग करना।

महिलाओं एवं किशोरियों से सम्बन्धित

1. गर्भवती महिलाओं का आंगनवाड़ी पर पंजीकरण, स्वास्थ्य की देखभाल तथा प्रसव पूर्व तीन स्वास्थ्य जांच सुनिश्चित करना।

2. गर्भवती महिलाओं का टीकाकरण सुनिश्चित करना तथा नियमित गृह भ्रमण द्वारा स्वास्थ्य पोषण आहार, सुरक्षित प्रसव संबंधी सावधानियां, स्तनपान आदि विषयों पर जानकारी देना।

3. स्वास्थ्य केन्द्र अथवा ए०एन०एम० के माध्यम से सुरक्षित प्रसव सुनिश्चित करवाना तथा शिशु के जन्म का पंजीकरण सुनिश्चित करवाना।

4. गर्भवती महिलाओं / धात्री माताओं को अनुपूरक पोषाहार उपलब्ध करवाना तथा महिलाओं द्वारा उसका उपभोग सुनिश्चित करना।

5. गर्भवती महिलाओं को आयरन-फॉलिक एसिड की गोलियाँ उपलब्ध करवाने में सहयोग करना।

6. गर्भवती / धात्री माताओं को स्तनपान, स्वास्थ्य, स्वच्छता एवं सफाई, अनुपूरक पोषाहार, खाद्यान्न भण्डारण तथा पकाने के उचित विधि, स्वच्छ पेयजल तथा शौचादि के उचित प्रबन्धन हेतु परामर्श देना।

7. महिलाओं को उनके कानूनी अधिकारों की जानकारी देना, पी०सी०पी०एन०डी०टी, दहेज प्रतिषेध अधिनियम, बाल विवाह प्रतिषेध अधिनियम, किशोर न्याय अधिनियम एवं घरेलू हिंसा से महिलाओं का संरक्षण अधिनियम के क्रियान्वयन हेतु विभागीय दिशा-निर्देशानुसार अनुपालन सुनिश्चित करना।

8. किशोरी बालिकाओं को जीवन के कौशल प्राप्त करने में सहयोग प्रदान करना।

9. किसी भी सरकारी योजना के अंतर्गत किशोरी बालिकाओं के उत्थान हेतु क्रियान्वित कार्यक्रमों के बारे में जानकारी देना ।

10. महिला सशक्तिकरण सम्बन्धी गतिविधियों में प्रतिभाग करना तथा महिलाओं की आय सृजन गतिविधियों में सहयोग करना।

11. पोषण एवं स्वास्थ्य शिक्षा का नियमित आयोजन करना तथा उक्त विषयों की जानकारी देना तथा स्वास्थ्य परीक्षण करवाना।

12. चिकित्सा विभाग एवं शिक्षा विभाग के साथ समन्वय बनाए रखना।

13. जन प्रतिनिधियों से सहयोग प्राप्त कर स्मार्ट आंगनवाड़ी केन्द्र बनाना व सेवाओं का उन्नयन करना।

14. किशोरी बालिकाओं को शरीर में हो रहे बदलाव एव निजी स्वच्छता (Personal Hygiene) की जानकारी देना।

15. बाल विवाह रोकने एवं बाल विवाह प्रतिषेध अधिनियम का प्रचार प्रसार करना। अनैतिक व्यापार की शिकार महिला / किशोरी को स्वावलम्बी बनाने में सहयोग करना।

16. यौन उत्पीड़न से पीड़ित महिला / किशोरी बच्चों को राजकीय योजनाओं का लाभ दिलवाने में सहयोग व मानसिक स्वास्थ्य का ध्यान रखना।

17. बाल विकास परियोजना अधिकारी के निर्देशन में महिलाओं व किशोरियो के आधार कार्ड बनवाने एवं अपडेट करने में सहयोग करना।

समुदाय से सम्बन्धी

1. ग्राम्य / वार्ड स्तर पर अभिभावको एवं ग्राम पंचायत / नगरीय वार्ड को महिलाओं एवं शिशुओं के प्रति जागरूक करना।

2. बैठक तथा रैलियों के माध्यम से जन समुदाय में राष्ट्रीय एवं राज्य कानून, नीतियों, कार्यकम एवं सेवाओं का प्रचार-प्रसार करना।

3. शिशुओं को पोषण स्तर को ज्ञात करने तथा जागरूकता बढ़ाने में सामुदायिक ग्रोथ चार्ट का उपयोग करना।

4. परिवार में बच्चों की आवश्यकताओं एवं महिलाओं के स्तर को सुधारने में घर के बड़े बुजुर्गों एवं पुरूषों को परामर्श देना।

5. ग्राम पंचायत विकास योजना के निर्माण की बैठकों में प्रतिभाग कर महिलाओं, किशोरियों व बच्चों के मुद्दे योजना में सम्मिलित करवाना। पंचायत की विभिन्न समितियों में उत्तरदायित्व निभाना ।

6. दिव्यांग बच्चों व महिलाओं के परिवार को विभिन्न योजनाओं के लाभ से जोड़ने में सहयोग करना।

7. समुदाय को सरकारी योजनाओं एवं सेवाओं से लाभान्वित करने के उद्देश्य से सहयोग प्रदान करना, साथ ही योजनाओं को समुदाय तक पहुंचाने में भूमिका निभाना।

8. पंचायत व वार्ड स्तर पर बाल संरक्षण समितियों का संचालन व नियमित बैठकों का आयोजन करवाना।

आंगनवाड़ी केन्द्र की सेवाओं से सम्बन्धित

1. केन्द्र को साफ-सुथरा बनाये रखना।

2. केन्द्र पर अभिलेखों के उचित रखरखाव के साथ-साथ भारत सरकार एवं राज्य सरकार द्वारा निर्गत दिशा-निर्देशों के अनुपालन में ऑनलाइन पोर्टल पर अद्यतन सूचना यथासमय अपडेट करना।

3. केन्द्र पर भण्डारण की समुचित व्यवस्था बनाए रखना।

4. केन्द्र पर समस्त आपूर्तियों का उचित रखरखाव।

5. सहायिका के कार्यों के साथ समन्वय बनाए रखना।

6. केन्द्र पर जन समुदाय को आमंत्रित कर विभागीय कार्यों एवं योजनाओं की जानकारी देना।

7. बच्चों को आंगनबाड़ी केन्द्र पर नियमित रुप से आने हेतु प्रोत्साहित करना।

8. माताओं एवं बच्चों को आंगनबाड़ी केन्द्र पर आयोजित विभिन्न कार्यकमों में सहभागी बनाना।

9. निर्धारित मानकों के अनुसार वर्ष में 02 बार ग्राम में सर्वे कर सारांश निकाल, आंकड़ों का सही रख रखाव करना।

10. निर्देशानुसार माता समितियों के माध्यम से स्कूल पूर्व शिक्षा के बच्चों को कुक्ड फूड योजना के तहत बच्चों को पोषाहार उपलब्ध करवाना। टेक होम राशन के तहत लाभार्थी समूह को पूरक पोषाहार वितरित करना।

11. अपने तथा स्वास्थ्य विभाग के साथ प्रतिमाह सेक्टर स्तर पर आयोजित संयुक्त बैठक में प्रतिभाग एवं ए०एन०एम व आशा के साथ स्वास्थ्य एवं कुपोषण निवारण हेतु साझा रणनीति तैयार करना।

12. ग्राम की स्वच्छता हेतु साप्ताहिक कार्यकम तैयार कर क्रियान्वित करना।

13. समय-समय पर सक्षम स्तर द्वारा सौंपे गये अन्य कार्य।

14. स्मार्टफोन के माध्यम से पोषण ट्रैकर एप में समय से एवं सही सूचना भरना।

15. स्मार्टफोन के माध्यम से ई०मेल, सोशल मीडिया आदि के उपयोग पर लगातार अपडेट रहना ताकि विभागीय कार्य दक्षतापूर्वक कर सके।

16. टी०एच०आर और कुक्ड फूड का वितरण समय से एवं नियमानुसार करना।

17. समस्त अभिलेखो के रखरखाव की सम्पूर्ण जिम्मेदारी आंगनवाड़ी कार्यकर्ती की है।

18. केन्द्र एवं राज्य सरकार द्वारा समय-समय पर संचालित समस्त विभागीय योजनाओं / कार्यक्रमों के अंतर्गत जारी दिशानिर्देशों के अनुसार क्रियान्वयन / अनुपालन सुनिश्चित करना।

19. उच्च अधिकारियों द्वारा समय-समय पर दिये जाने वाले अन्य निर्देश।

उक्त कार्यों एवं दायित्वों में विभागों द्वारा आवश्यकतानुसार परिवर्तन किये जा सकते हैं, जिन्हे पूर्ण करना भी आंगनबाड़ी कार्यकर्ती एवं सहायिका का उत्तरदायित्व होगा।

यह भी देखेंUKMSSB स्वास्थ्य कार्यकर्ता भर्ती 391 ANM उत्तराखंड

आंगनवाड़ी सहायिका के कार्य एवं उत्तरदायित्व

आंगनवाड़ी सहायिका (Anganwadi Helper or AWH) द्वारा निम्नलिखित कार्य एवं उत्तरदायित्वों का निर्वहन किया जायेगा:-

1. आंगनबाड़ी कार्यकर्ती के कार्यों में सहयोग करना।

2. प्रतिदिन आंगनबाड़ी केन्द्र के प्रांगण को साफ करना। आंगनबाड़ी केन्द्र पर स्वच्छ पेयजल की व्यवस्था करना। अन्य सफाई की व्यवस्था करना।

3. स्कूल पूर्व के बच्चों को समय से केन्द्र में लाना तथा उनकी स्वच्छता का ध्यान रखना।

4. 03 से 06 वर्ष के बच्चों को स्कूल पूर्व शिक्षा प्रदान करने में आंगनवाड़ी कार्यकर्ती को पूर्ण सहयोग प्रदान करना एवं आवश्कतानुसार स्कूल पूर्व शिक्षा की गतिविधियां आयोजित करना।

5. पोषण एवं स्वास्थ्य शिक्षा गतिविधि आयोजन की तिथि एवं समय की जनसमुदाय को जानकारी देना तथा उन्हें केन्द्र में लाने के लिए प्रेरित करना।

6. पोषाहार वितरण कुक्ड फूड, वजन टीकाकरण की गतिविधियों में सहयोग करना।

7. आंगनवाड़ी कार्यकर्ती के अनुपस्थित रहने पर केन्द्र का समुचित गतिविधियों के साथ संचालन करना।

8. आंगनबाड़ी कार्यकर्ती के साथ समन्वय स्थापित कर योजना का लाभ समुदाय तक पहुंचाना।

9. उच्च अधिकारियों द्वारा समय-समय पर दिये जाने वाले अन्य निर्देशों का अनुपालन।

यह भी देखेंउत्तराखण्ड होम गार्ड भर्ती and Physical Test (313 Vacancies)

ऑनलाइन आवेदन पत्र, महत्वपूर्ण तिथियां और अधिसूचना

सबसे पहले, सभी पात्र और इच्छुक महिला अभ्यर्थियों को Uttarakhand Anganwadi Recruitment के लिए आवेदन पत्र भरने से पहले पोर्टल पर ऑनलाइन पंजीकरण करना होगा। Online Registration के लिए मोबाइल नंबर, जिला, उम्मीदवार का नाम, आधार नंबर, ब्लॉक और पासवर्ड जैसे विवरण तैयार रखें। रजिस्ट्रेशन के लिए सबसे पहले WECD पोर्टल खोलें, फिर नया पंजीकरण पर क्लिक करें और जरूरी जानकारी सबमिट करें।

इसके बाद मोबाइल नंबर और पासवर्ड का उपयोग करते हुए पोर्टल wecduk.in पर लॉग इन कर 02 जनवरी 2025 से 31 जनवरी 2025 तक उत्तराखंड आंगनवाड़ी कार्यकर्ता और सहायिका भर्ती के लिए Online Application form जमा कर सकते हैं। ऑनलाइन फॉर्म भरने के लिए महत्वपूर्ण चरण नीचे दिए गए हैं।

ऑनलाइन आवेदन पत्र भरने करने के महत्वपूर्ण चरण:-

  • चरण 1: ऑनलाइन पंजीकरण
  • चरण 2: व्यक्तिगत जानकारी
  • चरण 3: वरीयता विवरण
  • चरण 4: शैक्षिक योग्यता विवरण
  • चरण 5: दस्तावेज / प्रमाणपत्र अपलोड

कोई भी आवेदक केवल एक ही राजस्व ग्राम में विज्ञापित रिक्तियों के लिए आवेदन कर सकता है। आपको आधिकारिक विज्ञापन (Uttarakhand Anganwadi Recruitment Notification) को ध्यान से पढ़ने और ऑनलाइन आवेदन पत्र जमा करने के लिए दिये गये सभी निर्देशों का पालन करने की सलाह दी जाती है। अधिक जानकारी के लिए आप नजदीकी बाल विकास परियोजना कार्यालय से भी संपर्क कर सकते हैं।

ऑनलाइन आवेदन के साथ निम्नलिखित अभिलेख (Required Documents) अपलोड किये जाने अनिवार्य हैं (आकार 10 KB से 500 KB प्रत्येक):-

  • फोटो एवं हस्ताक्षर (अनिवार्य)।
  • कक्षा-10 एवं कक्षा-12 की अंकतालिका (अनिवार्य)।
  • स्नातक एवं स्नातकोत्तर की अंकतालिका (यदि लागू हो)।
  • स्थायी निवास प्रमाण-पत्र (अनिवार्य)।
  • परिवार रजिस्टर की नकल (ग्रामीण क्षेत्र हेतु अनिवार्य)।
  • अनुभव प्रमाण पत्र (यदि लागू हो)।
  • आरक्षण श्रेणी का प्रमाण-पत्र (आरक्षित रिक्त पद हेतु अनिवार्य)।
  • वरीयता श्रेणी से सम्बन्धित प्रमाण-पत्र (यदि लागू हो)।

आवेदन शुल्क – उत्तराखंड आंगनवाड़ी कार्यकर्ता / सहायिका भर्ती के लिए आवेदन करने हेतु कोई आवेदन शुल्क लागू नहीं है।

महत्वपूर्ण तिथियां – उत्तराखंड आंगनवाड़ी भर्ती के सम्बन्ध में महत्वपूर्ण तिथियां निम्नवत्‌ हैं:-

ऑनलाइन पंजीकरण एवं आवेदन प्रारम्भ करने की तिथि – 02 जनवरी 2025 (प्रातः 10 बजे से)
ऑनलाइन आवदेन जमा करने की अन्तिम तिथि – 31 जनवरी 2025 (सायं 5:00 बजे तक)

नीचे दिए गए सीधे लिंक के माध्यम से Uttarakhand Anganwadi Bharti 2025-2026 के लिए पंजीकरण पूरा करें और ऑनलाइन आवेदन पत्र जमा करें। उत्तराखंड आंगनवाड़ी भर्ती के बारे में अधिक जानकारी के लिए आप आधिकारिक अधिसूचना (विज्ञापन/ निर्देशिका/ G.O.) PDF प्रारूप में डाउनलोड कर सकते हैं।

यह भी देखेंउत्तराखंड सरकार की सभी भर्तियां और परीक्षा अपडेट


आप इस साइट पर उपलब्ध किसी भी जानकारी को ऊपर दिए गए सर्च बॉक्स की सहायता से खोज सकते हैं। वर्तमान और आगामी उत्तराखंड आंगनवाड़ी भर्ती, ऑनलाइन आवेदन, रिक्ति विवरण, चयन प्रक्रिया आदि से संबंधित नवीनतम समाचार अपडेट के लिए इस पृष्ठ पर नज़र रखें।

Related Posts

1 Comment on "उत्तराखंड आंगनवाड़ी भर्ती | Online Form (6559 Vacancies)"

  1. jaha han mojhe pata hai bachho ko kese dekh rekh kart hain

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

We would love to hear from you! All comments will appear after approval as per the comment policies mentioned on this page. Ask question or start discussion or share information related to the post topic.