ITBP Constable Driver Recruitment 545 Posts 2024-2025 | ITBP Driver Selection Process, PET PST and Exam Pattern | AWES OST Exam For APS PGT TGT PRT Vacancies 2025-26 | HNBUMU Nursing Counselling ANM GNM BSc MSc 2024-2025 | Uttarakhand Guest Teacher Lecturer LT Recruitment Merit List | UKPSC कनिष्ठ सहायक भर्ती and Exam Syllabus (445 Vacancies) | SSC GD Bharti BSF, CISF, CRPF, SSB, ITBP, AR and SSF 2025 | SSC GD Selection Process, PST PET and Exam Syllabus 2025 | Uttarakhand DElEd Application Form and Exam Updates 2024 | ITBP Kitchen Services Recruitment 819 Constable 2024-2025 |

UKSSSC वाहन ड्राइवर भर्ती and Exam Syllabus (34 Vacancies)

UKSSSC invited applications for filling up the following 34 Vacancies of Driver (वाहन चालक) in State Property Department, Uttarakhand Governor’s Secretariat and Technical Education Board Roorkee. All eligible candidates can apply online for the Uttarakhand Vahan Chalak Bharti Vacancies through sssc.uk.gov.in from 19th March to 09th April 2024. UKSSSC Vehicle Driver Recruitment 2024-2025 as vacancy details, eligibility, online application form, selection process, exam syllabus etc is given below.

Uttarakhand Driver Recruitment 2024-2025

उत्तराखण्ड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा समूह ‘ग’ (Group C) के अन्तर्गत राज्य सम्पत्ति विभाग, उत्तराखण्ड में वाहन चालक के 31 रिक्त पदों, उत्तराखण्ड राज्यपाल सचिवालय में वाहन चालक के 02 रिक्त पदों तथा उत्तराखण्ड प्राविधिक शिक्षा परिषद्‌, रूड़की, हरिद्वार के राज्याधीन सेवाओं में वाहन चालक के 01 रिक्त पद अर्थात कुल 34 रिक्त पदों पर सीधी भर्ती द्वारा चयन हेतु ऑनलाइन आवेदन-पत्र आमन्त्रित किए गए हैं।

See also: Uttarakhand Samuh G Recruitment Group C Posts

पद का नाम – वाहन चालक (अराजपत्रित/ स्थायी/ अंशदायी पेंशनयुक्त)।
विभागों के नाम – राज्य सम्पत्ति विभाग उत्तराखण्ड, उत्तराखण्ड राज्यपाल सचिवालय तथा उत्तराखण्ड प्राविधिक शिक्षा परिषद्‌, रूड़की (हरिद्वार)।
वेतनमान :-


राज्य सम्पत्ति विभाग तथा उत्तराखण्ड राज्यपाल सचिवालय – Rs 21700-69100 (Level-03)।
उत्तराखण्ड प्राविधिक शिक्षा परिषद्‌, रूड़की (हरिद्वार) – Rs 19900-63200 (Level-02)।

रिक्तियों की कुल संख्या – 34 पद (रिक्तियों की संख्या बढ़ाई या घटाई जा सकती है)।
राज्य सम्पत्ति विभाग उत्तराखण्ड – 31 पद (GEN-25, EWS-03, OBC-03)
उत्तराखण्ड राज्यपाल सचिवालय – 02 पद (EWS-01, SC-01)
उत्तराखण्ड प्राविधिक शिक्षा परिषद्‌, रूड़की (हरिद्वार) – 01 पद (OBC)

आयु सीमा – 01.07.2024 को 21 से 42 वर्ष (ऊपरी आयु सीमा में छूट सरकार के नियमों के अनुसार होगी)।

शैक्षिक योग्यता :-
वाहन चालक (राज्य सम्पत्ति विभाग तथा उत्तराखण्ड प्राविधिक शिक्षा परिषद्‌, रूड़की, हरिद्वार) – किसी मान्यता प्राप्त शैक्षिक संस्था से आठवीं कक्षा की परीक्षा उत्तीर्ण कर ली हो, और नियम-16 के अधीन, रिक्ति के सेवायोजन कार्यालय को अधिसूचित किये जाने के दिनांक से पूर्व से 03 वर्ष से अन्यून अवधि का यथास्थिति भारी, हल्के वाहन को चलाने का वैध ड्राइविंग लाइसेंस अभ्यर्थी रखता हो।

वाहन चालक (उत्तराखण्ड राज्यपाल सचिवालय) – किसी मान्यता प्राप्त शैक्षणिक संस्था से कक्षा आठ की परीक्षा उत्तीर्ण कर ली हो, और चयन वर्ष के प्रथम दिवस से पूर्ववर्ती पांच वर्ष से अन्यून अवधि का विधिमान्य ड्राइविंग लाइसेंस होना चाहिए और मोटरयान अधिनियम, 1988 और उसके अधीन बनाये गये नियमों में विहित यातायात विनियमों की जानकारी होनी चाहिए।

उत्तराखण्ड समूह ‘ग’ के सीधी भर्ती के पदों पर भर्ती हेतु आवेदन करने के लिए वही अभ्यर्थी पात्र होगा जिसका उत्तराखण्ड राज्य में स्थित किसी सेवायोजन कार्यालय में आवेदन-पत्र प्राप्ति की अंतिम तिथि तक पंजीकरण हुआ हो। या अभ्यर्थी उत्तराखण्ड राज्य का मूल निवास/ स्थाई निवास प्रमाण-पत्र धारक हो। या जिस अभ्यर्थी ने अपनी कक्षा आठ, हाई स्कूल एवं इण्टरमीडिएट अथवा इनके समकक्ष स्तर की शिक्षा उत्तराखण्ड राज्य में स्थित मान्यता प्राप्त संस्थानों से उर्त्तीण की हो।

See also: UKSSSC स्केलर भर्ती and Exam Syllabus (200 Vacancies)

UKSSSC Driver Selection Process and Exam Pattern

यूकेएसएसएससी चालक चयन प्रक्रिया 02 चरणों में पूरी की जाएगी। पहले चरण में, सभी योग्य उम्मीदवारों को लिखित परीक्षा (ऑनलाइन या ऑफलाइन) के लिए बुलाया जाएगा और फिर लिखित परीक्षा में उत्तीर्ण उम्मीदवारों को मेरिट के आधार पर ड्राइविंग टेस्ट के लिए बुलाया जाएगा।

चयन परीक्षा 100 अंको की होगी, जिसमें 50 अकों की एक लिखित परीक्षा होगी जिसमें वाहन चालन व सामान्य ज्ञान से सम्बन्धित वस्तुनिष्ठ प्रकार के प्रश्न होंगे। इस परीक्षा में 01 घण्टे की समयावधि में 50 वस्तुनिष्ठ प्रकार के बहुविकल्पीय प्रश्न दिए जाएंगे।

प्रत्येक प्रश्न के लिए चार उत्तर विकल्प दिए जाएंगे। अभ्यर्थी को चार उत्तर विकल्पों में से एक सर्वोत्तम सही विकल्प का चयन करना है। अभ्यर्थी द्वारा प्रत्येक प्रश्न के लिए दिये गए एक गलत उत्तर के लिए प्रश्न हेतु नियत किये गये अंकों का एक चौथाई ऋणात्मक अंक (नकारात्मक अंकन) के रुप में काटा जाएगा।

मूल्यांकन के पश्चात अभ्यर्थी के प्राप्तांकों का 50 प्रतिशत किया जाएगा। इन 50 प्रतिशत प्राप्तांकों में सामान्य (GEN), आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS), तथा अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC) के अभ्यर्थियों के लिए न्यूनतम अर्हक अंक 45 प्रतिशत अंक प्राप्त करने आवश्यक हैं। इसी प्रकार अनुसूचित जाति (SC) तथा अनुसूचित जनजाति (ST) के अभ्यर्थियों के लिए न्यूनतम अर्हक अंक 35 प्रतिशत प्राप्त करने आवश्यक हैं।

लिखित परीक्षा में उत्तीर्ण अभ्यर्थियों को लिखित परीक्षा की प्रवीणता सूची से, एक पद के सापेक्ष 06 गुना अभ्यर्थियों को वाहन चालन परीक्षा (ड्राईविंग टेस्ट) हेतु आमंत्रित किया जायेगा। ड्राइविंग परीक्षा 75 अंकों की होगी जिसमें सामान्य (GEN), आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS), अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC), अनुसूचित जाति (SC) तथा अनुसूचित जनजाति (ST) के अभ्यर्थियों के लिए न्यूनतम अर्हक अंक 50 प्रतिशत प्राप्त करना आवश्यक है।

लिखित परीक्षा में प्राप्त अंकों के आधार पर श्रेष्ठता सूची तैयार की जाएगी। दो या दो से अधिक अभ्यर्थियों के समान अंक प्राप्त करने की स्थिति में आयु के आधार पर वरिष्ठता का निर्धारण होगा (आयु में वरिष्ठ अभ्यर्थी पहले तथा कनिष्ठ अभ्यर्थी बाद में आएगा)। अंतिम प्रवीणता सूची लिखित प्रतियोगी परीक्षा व ड्राईविंग परीक्षा के प्राप्तांकों के आधार पर तैयार की जायेगी।

उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UKSSSC) द्वारा अब ऑफलाइन परीक्षा के साथ-साथ ऑनलाइन परीक्षा (कंप्यूटर आधारित टेस्ट) का भी आयोजन किया जा रहा है। अतः यह परीक्षा ऑफलाइन या ऑनलाइन दोनों में से किसी एक प्रक्रिया से सम्पन्न की जा सकती है।

See also: UK Parivahan Sanvida Parichalak UBTER Recruitment

UKSSSC Driver Syllabus (Detailed)

वाहन चालक के पद के लिए विस्तृत और नवीनतम पाठ्यक्रम इस प्रकार है :-

यूनिट 1 – ड्राइवरों के लिए नियम, विनियम और योग्यता
1 – केंद्रीय मोटर वाहन नियम 1989 के अनुसार मोटर वाहन अधिनियम 1988 (2019 संशोधन अधिनियम द्वारा संशोधित), और मोटर वाहन ड्राइविंग विनियमन 2017 का ज्ञान।
2 – वाहन रखरखाव / तकनीकी ज्ञान।
3 – स्वास्थ्य और स्वच्छता (शराब, तंबाकू और एड्स)।

यूनिट 2 – करेंट अफेयर्स
1 – राष्ट्रीय करेंट अफेयर्स।

यूनिट 3 – उत्तराखंड सामान्य ज्ञान
1 – उत्तराखंड भूगोल।
2 – उत्तराखंड का इतिहास।
3 – उत्तराखंड कला और संस्कृति।
4 – उत्तराखंड की अर्थव्यवस्था।
5 – उत्तराखंड की राजनीति।
6- उत्तराखंड पर्यटन, पर्यावरण और परिवहन।

अन्य सभी समूह ‘ग’ (Group C) पदों के लिए लिखित परीक्षा के सिलेबस और पैटर्न के लिए नीचे दिए गए लिंक पर जाएँ।

See also: UKSSSC Syllabus Group C (Samuh G) Exam Uttarakhand

Application form, Important Dates and Notification

Eligible and interested candidates will have to submit online application form for the UKSSSC Uttarakhand Vehicle Driver Vacancies through the website sssc.uk.gov.in from 19th March to 09th April 2024. Before applying online, keep ready your valid email id, mobile number, educational details and scanned images of recent passport size photograph, signature and left thumb impression (maximum 50 Kb each) in JPG format.

You are advised to read the official advertisement carefully and follow all the instructions given for registration and submission of online application form. Finally after submitting the online application form, take printout of the system generated application form for reference.

Application fee:
GEN/ OBC Candidates – Rs 300/-
SC/ ST/ EWS/ PH Candidates – Rs 150/-
Orphan Candidates – Nil
The requisite fee can be remitted through Net Banking/ Debit/ Credit Card/ CSC Centre.

Important Dates:
Starting date of submission of online application – 19th March 2024
Last date for submission of online application – 09th April 2024
Correction in online application – 13th to 15th April 2024
Exam date – June 2024 (See Exam Calendar). The written exam date is estimated, exact date will be updated here after confirmation soon.

Admit Card – UKSSSC Driver Exam Admit Card will not be sent by Post, rather it will be available online to download through the official website. Stay connected for UKSSSC Driver Exam Date, Admit Card, Answer Key, Result, Driving Test and related latest news updates.

Register and submit online application form for the UKSSSC Vehicle Driver Bharti through the direct link provided below (available from 19th March). For more details about the recruitment, download official notification or advertisement (vigyapan) 56/UKSSSC/2024 in pdf format.

See also: Uttarakhand जेल बंदी रक्षक भर्ती Warder Posts
See also: Sachivalaya Rakshak Security Guard Recruitment


Search any information available on this site by the help of the search box above. You may visit later on this page for other latest updates related to UKSSSC Vehicle Driver Recruitment, Uttarakhand Pravartan Chalak, Dispatch Rider Bharti etc.

Related Posts

11 Comments on "UKSSSC वाहन ड्राइवर भर्ती and Exam Syllabus (34 Vacancies)"

  1. Sir job ki bhut jrurath hai mena 12th pas kr rkh hai

  2. Anand Singh says:

    Sir mera license 2 saal purana hai kya mai apply kr sakta hu or heavy h

    1. You can check the eligibility criteria above.

    2. क्या ये भर्ती निस्थ नही हुई थी यदि हुए हे तो अब कब इनकी भर्ती प्रिकिया सुरू होगी

  3. Om pratap says:

    kya yeh driver Bharti result Jo exam hua tha 164 bhartiyon ke liye iska result yah log denge ya nahin yah yah bhi cancel ho chuka hai

  4. TEJASWANI kapoor says:

    Result aaega ya nahin ya cancel ho jaega bus itna bata dijiye

    1. The decision has to be taken by the Govt and it will be clear in the coming days.

  5. Manish rawat says:

    Hi I’m Manish rawat from utrakhand
    D l available 7year old apply krna hai

  6. Mohan Chandra bhatt says:

    Sir ye exm ka 164 vahan chalak ki brti ka cesnl ho gyi h ya fir rijlt aayega

  7. Diwan mehra says:

    sar humne to yah Pariksha de rakhi hai uska result aaega cancel hogi
    yah Pariksha FIR dobara ho sakti hai kya

  8. Rakhi Kapoor says:

    Uttarakhand adhinasth chayan seva aayog dwara driver Bharti exam ka result kab tak aayega ek saal pura ho gya

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

We would love to hear from you! All comments will appear after approval as per the comment policies mentioned on this page. Ask question or start discussion or share information related to the post topic.