Uttarakhand Vyavsayik Pariksha Parishad (VPP) invites applications for admission into NCVET recognized trades in Government Industrial Training Institutes located in the state under CTS/ DST Scheme. All eligible male and female candidates can apply online for the Uttarakhand ITI Admission through vpputtarakhand.in till 20th Jul 2025. Uttarakhand ITI Online Form and Admission Process 2025-2026 like qualification, seats, trades, institutes, merit list, counselling, date, brochure etc info is given below.
Uttarakhand ITI Admission 2025-26
Total Number of Seats – 8828 + 828 seats for Dual System of Training (DST) Scheme. Training fee is applicable as determined by the State Government.
औद्यौगिक प्रशिक्षण संस्थानों में प्रशिक्षण प्राप्त अभ्यर्थियों को कुशल कारीगर के रूप में राष्ट्रीय व्यावसायिक शिक्षा एवं प्रशिक्षण परिषद (NCVET) एवं राज्य व्यावसायिक शिक्षा एवं प्रशिक्षण परिषद (SCVET) से मान्यता प्राप्त प्रमाण पत्र उपलब्ध कराया जाता है। इन संस्थानों में विभिन्न व्यवसाय हेतु प्रशिक्षण की अवधि 01 वर्ष से लेकर 02 वर्ष तक हो सकती है और प्रवेश हेतु शैक्षिक अर्हता 8वीं से लेकर 10वीं उत्तीर्ण तक होती है, जो कि विभिन्न व्यवसायों में प्रशिक्षण की अपेक्षाओं पर निर्भर करता है।
Craftsman Training Scheme (CTS) के अन्तर्गत प्रवेश हेतु अभ्यर्थी की न्यूनतम आयु 01 जुलाई 2025 को 14 वर्ष एवं अधिकतम आयु की कोई सीमा निर्धारित नही है। अभ्यर्थी का जन्म दिनांक 30-06-2011 के बाद न हुआ हो। वर्तमान में उत्तराखण्ड राज्य के विभिन्न रा०औ०प्र० संस्थानों में 36 इन्जीनियरिंग एवं नॉनइन्जीनियरिंग व्यवसायों में प्रशिक्षण प्रदान किया जा रहा है।
See also: Uttarakhand Polytechnic Form and Admission 2025-2026
Dual System of Training (DST) के अन्तर्गत प्रवेश हेतु अभ्यर्थियों की न्यूनतम आयु 18 वर्ष एवं अधिकतम आयु 24 वर्ष निर्धारित है। आयु की गणना सम्बन्धित वर्ष की 1 जुलाई से मान्य होगी। इन संस्थानों में National Skill Qualification Frame Work (NSQF) संरेखित निर्धारित लेवल 3-4 तक के पाठ्यक्रम के अनुसार 8 इन्जीनियरिंग व्यवसायों में प्रशिक्षण दिया जा रहा है।
उत्तराखंड कौशल विकास एवं सेवायोजन विभाग द्वारा प्रथम बार राज्य में विभिन्न राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों के कतिपय व्यवसायों में प्रशिक्षण हेतु ITI DST के अन्तर्गत राज्य के प्रतिष्ठित औद्योगिक आस्थानों यथा टाटा मोटर्स, बजाज ऑटो, हीरो मॉटोकॉप्स आदि के साथ एमओयू किया गया है, जिसके अन्तर्गत उक्त योजना में प्रवेश प्राप्त करने वाले अभ्यर्थी प्रशिक्षण अवधि का आधा समय आईटीआई में तथा आधा समय इन्डस्ट्री में व्यतीत करेंगे।
दोहरी प्रशिक्षण प्रणाली (DST) क्या है?
दोहरी प्रशिक्षण प्रणाली (Dual System of Training- DST) एक ऐसा प्रशिक्षण कार्यक्रम है, जो प्रशिक्षणार्थियों को प्रशिक्षण के साथ-साथ उद्योगों में कार्य करके सीखने का अवसर प्रदान करता है। इसमें प्रशिक्षणार्थियों को उद्योगों में प्रशिक्षण के दौरान नवीनतम मशीनरी पर कार्य करने का अवसर प्राप्त होता है। डीएसटी के अन्तर्गत प्रशिक्षित प्रशिक्षणार्थी उच्च स्तर के व्यावसायिकता और तकनीकी कौशल का विकास करते हैं, जिससे उन्हें उद्योगों में रोजगार प्राप्त करने की सम्भावना अधिक हो जाती है।
DST के अन्तर्गत एम०ओ०यू० करने वाले अधिष्ठानों द्वारा इंडस्ट्री में प्रशिक्षण के दौरान प्राशिक्षणार्थियों को स्टाइपेंड दिये जाने हेतु सहमति प्रदान की गई है, जो कि समय समय पर इंडस्ट्री द्वारा निर्धारित किया जायेगा। वर्तमान में इंडस्ट्री द्वारा स्टाइपेंड (Salary) के रूप में लगभग रू 7000 से 9,000 प्रतिमाह के मध्य दिये जाने पर विचार किया जा रहा है।
दोहरी प्रशिक्षण प्रणाली (DST) के तहत आईटीआई देहरादून, राजपुर रोड, विकासनगर, जगजीतपुर, नारसन, विशिष्ट हरिद्वार, पिरानकलियर, रुद्रप्रयाग, श्रीनगर, दुगड्डा, नई टिहरी, चम्बा, बड़कोट, पिथौरागढ़, काशीपुर, दिनेशपुर, बाजपुर, जसपुर, खटीमा, सितारगंज, पंतनगर, अल्मोड़ा, हल्द्वानी, टाण्डी, कालाढूंगी, बिन्दुखत्ता और रामनगर सहित कुल 27 संस्थानों द्वारा इलेक्ट्रीशियन, फिटर, टर्नर, मशीनिष्ट, मैकेनिक मोटर व्हीकल, वैल्डर, वैल्डर (फैब्रिकेशन एंड फिटिंग) तथा मैकेनिक ऑटोबॉडी पेन्टिंग व्यवसायों में प्रशिक्षण दिया जा रहा है।
Benefits of Doing ITI Course or Training:
आवेदकों को आईटीआई कोर्स या प्रशिक्षण करने से निम्नलिखित लाभ प्राप्त हो सकते हैं:-
1. स्वरोजगार एवं देश विदेश में रोजगार के अवसर।
2. डी०एस०टी० के अंतर्गत युवाओं को रू 7000-9000 प्रतिमाह का भुगतान।
3. NAPS योजना के अंतर्गत उद्योगों में एक वर्षीय अप्रेंटिस प्रशिक्षण तथा उसी में रोजगार की संभावनाएं।
4. सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में उच्च कौशल प्रशिक्षण प्राप्त कर उच्च वेतन के रोजगार के अवसर।
5. अग्निवीर योजना के अंतर्गत चयन में 20 अंक से 40 अंक की वरीयता।
6. लैटरल एंट्री के माध्यम से डिप्लोमा मात्र 2 वर्षों में एवं B.Tech अगामी 03 वर्षों में।
7. दसवीं पास के साथ दो वर्षीय आई०टी०आई० पास करने पर 12वीं के समतुल्यता का लाभ।
8. महिलाओं के लिए सभी व्यवसायों में 30 प्रतिशत का आरक्षण।
9. अनुसूचित जाति / जन जाति एवं अन्य पिछड़ा वर्ग के आवेदकों के लिए आरक्षण एवं छात्रवृत्तिका।
10. सभी युवाओं को मुफ्त यूनीफार्म एवं बीमा।
See also: मुख्यमंत्री एकल महिला स्वरोजगार योजना उत्तराखंड, करें आवेदन
ITI Trades, Qualifications, Training and Skills
The trade/course wise training duration, educational qualification and post training skills are as under:
Fitter: प्रशिक्षण अवधि- 2 वर्ष। न्यूनतम शैक्षिक योग्यता- विज्ञान एवं गणित विषय सहित हाई स्कूल उत्तीर्ण / समकक्ष। प्रशिक्षण उपरांत कार्य कुशलता- विभिन्न धातुओं के कल पुर्जों का निर्माण एवं उनकी फिटिंग करना, औजारों का सम्पूर्ण ज्ञान।
Turner: प्रशिक्षण अवधि- 2 वर्ष। न्यूनतम शैक्षिक योग्यता- विज्ञान एवं गणित विषय सहित हाई स्कूल उत्तीर्ण / समकक्ष। प्रशिक्षण उपरांत कार्य कुशलता- खराब मशीनिंग द्वारा पुर्जों का निर्माण, सुण्डी बनाना, धातुओं को आवश्यकतानुसार खराद कर गोल आकार देने का कार्य।
Machinist: प्रशिक्षण अवधि- 2 वर्ष। न्यूनतम शैक्षिक योग्यता- विज्ञान एवं गणित विषय सहित हाई स्कूल उत्तीर्ण / समकक्ष। प्रशिक्षण उपरांत कार्य कुशलता- विभिन्न प्रकार की मशीनों का कार्य करके विभिन्न प्रकार के गियर, फिटिंग, चाबी काटने सम्बन्धी कार्य।
Electrician: प्रशिक्षण अवधि- 2 वर्ष। न्यूनतम शैक्षिक योग्यता- विज्ञान एवं गणित विषय सहित हाई स्कूल उत्तीर्ण / समकक्ष। प्रशिक्षण उपरांत कार्य कुशलता- विद्युत सम्बन्धी कल पुर्जों का ज्ञान मरम्मत, रखरखाव एवं मोटर वाइंडिंग आदि सम्बन्धी ज्ञान।
Instrument Mechanic: प्रशिक्षण अवधि- 2 वर्ष। न्यूनतम शैक्षिक योग्यता- विज्ञान एवं गणित विषय सहित हाई स्कूल उत्तीर्ण / समकक्ष। प्रशिक्षण उपरांत कार्य कुशलता- समस्त विद्युतीय चुम्बकीय, वायु तापमापी, वायु दाब और सूक्ष्म मापी यन्त्र का ज्ञान/मरम्मत तथा उसे ठीक करना।
Refrigeration and Air Conditioning Refrigeration: प्रशिक्षण अवधि- 2 वर्ष। न्यूनतम शैक्षिक योग्यता- विज्ञान एवं गणित विषय सहित हाई स्कूल उत्तीर्ण / समकक्ष। प्रशिक्षण उपरांत कार्य कुशलता- रेफ्रिजरेटर एवं एयर कन्डीशनर आदि का ज्ञान / मरम्मत तथा स्थापित करना एवं चलाना।
Draughtsman Mechanical: प्रशिक्षण अवधि- 2 वर्ष। न्यूनतम शैक्षिक योग्यता- विज्ञान एवं गणित विषय सहित हाई स्कूल उत्तीर्ण / समकक्ष। प्रशिक्षण उपरांत कार्य कुशलता- यांत्रिक पुर्जों तथा मशीनों का आकार, नाप ड्राइंग शीट पर बनाना तथा ब्लू प्रिंट निकालना, Computer Aided design (CAD) के माध्यम से डिजाइनिंग।
Draughtsman Civil: प्रशिक्षण अवधि- 2 वर्ष। न्यूनतम शैक्षिक योग्यता- हाई स्कूल उत्तीर्ण / समकक्ष। प्रशिक्षण उपरांत कार्य कुशलता- भवन, पुल आदि का आकार नाप ड्राइंग शीट पर बनाना तथा ब्लू प्रिंट निकालना, Computer Aided design (CAD) के माध्यम से डिजाइनिंग।
Electronics Mechanic: प्रशिक्षण अवधि- 2 वर्ष। न्यूनतम शैक्षिक योग्यता- विज्ञान एवं गणित विषय सहित हाई स्कूल उत्तीर्ण / समकक्ष। प्रशिक्षण उपरांत कार्य कुशलता- इलेक्ट्रॉनिक्स पुर्जी, उपकरणों जैसे टीवी, वी.सी.आर. सामान्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरण आदि की मरम्मत करना।
Wireman: प्रशिक्षण अवधि- 2 वर्ष। न्यूनतम शैक्षिक योग्यता- आठवीं पास। प्रशिक्षण उपरांत कार्य कुशलता- घरेलू एवं औद्योगिक भवनों की वायरिंग, विद्युत लाईन खींचना, उपकरण खराबी ठीक करना।
Mechanic Motor Vehicle: प्रशिक्षण अवधि- 2 वर्ष। न्यूनतम शैक्षिक योग्यता- (10+2) शिक्षा प्रणाली के अंतर्गत विज्ञान एवं गणित विषय सहित हाई स्कूल उत्तीर्ण / समकक्ष। प्रशिक्षण उपरांत कार्य कुशलता- डीजल, पेट्रोल से चलने वाली छोटी एवं बड़ी गाड़ियों की मरम्मत, पुर्जों का ज्ञान एवं गाड़ियों का चलना।
Painter General: प्रशिक्षण अवधि- 2 वर्ष। न्यूनतम शैक्षिक योग्यता- आठवीं उत्तीर्ण। प्रशिक्षण उपरांत कार्य कुशलता- सम्पूर्ण पेन्टिंग का कार्य जैसे फर्नीचर, व्हीकल, पर लिखावट, रंग द्वारा सजावट का कार्य करना।
Information Communication Technology System Maintenance: प्रशिक्षण अवधि- 2 वर्ष। न्यूनतम शैक्षिक योग्यता- हाई स्कूल उत्तीर्ण / समकक्ष। प्रशिक्षण उपरांत कार्य कुशलता- सम्पूर्ण जानकारी उसका रखरखाव एवं सूचना सम्बन्धी नई पद्धति की जानकारी आदि।
Welder: प्रशिक्षण अवधि- 1 वर्ष। न्यूनतम शैक्षिक योग्यता- आठवीं उत्तीर्ण। प्रशिक्षण उपरांत कार्य कुशलता- धातु के बने हुए पुर्जी एवं अन्य सामग्री जैसे सिल आदि को गैस एवं विद्युत वैल्डिंग द्वारा जोड़कर बनाना।
Carpenter (Wood Work Technician): प्रशिक्षण अवधि- 1 वर्ष। न्यूनतम शैक्षिक योग्यता- आठवीं उत्तीर्ण। प्रशिक्षण उपरांत कार्य कुशलता- लकड़ी का फर्नीचर घरेलू सामान आदि का निर्माण करना एवं पॉलिश करना।
Surveyor: प्रशिक्षण अवधि- 1 वर्ष। न्यूनतम शैक्षिक योग्यता- हाई स्कूल उत्तीर्ण। प्रशिक्षण उपरांत कार्य कुशलता- भूमि की ऊपरी सतह, भीतरी भाग का सर्वेक्षण, निर्धारण, सड़क, रेलवे ट्रैक, हवाई पट्टी आदि का सर्वेक्षण करना।
Mechanic Diesel: प्रशिक्षण अवधि- 1 वर्ष। न्यूनतम शैक्षिक योग्यता- विज्ञान एवं गणित विषय सहित हाई स्कूल उत्तीर्ण। प्रशिक्षण उपरांत कार्य कुशलता- डीजल इंजन को चलाने व मरम्मत करने सम्बन्धी ज्ञान।
Plumber: प्रशिक्षण अवधि- 1 वर्ष। न्यूनतम शैक्षिक योग्यता- आठवीं उत्तीर्ण। प्रशिक्षण उपरांत कार्य कुशलता- पानी की लाईन टॉटी, टंकी, वाल्ब आदि की मरमत एवं सैनेटरी फिटिंग का कार्य।
Mechanic Tractor: प्रशिक्षण अवधि- 1 वर्ष। न्यूनतम शैक्षिक योग्यता- विज्ञान एवं गणित विषय सहित हाई स्कूल उत्तीर्ण। प्रशिक्षण उपरांत कार्य कुशलता- ट्रैक्टर की मरम्मत एवं उसके सम्बन्ध में सम्पूर्ण ज्ञान प्राप्त करना, उसका रखरखाव एवं चलाना।
Mechanic Auto Body Repair: प्रशिक्षण अवधि- 1 वर्ष। न्यूनतम शैक्षिक योग्यता- हाई स्कूल उत्तीर्ण / समकक्ष। प्रशिक्षण उपरांत कार्य कुशलता- वाहनों की बॉडी की डेंटिंग एवं अन्य मरम्मत सम्बन्धी कार्य करना।
Mechanic Auto Body Painting: प्रशिक्षण अवधि- 1 वर्ष। न्यूनतम शैक्षिक योग्यता- हाई स्कूल उत्तीर्ण / समकक्ष। प्रशिक्षण उपरांत कार्य कुशलता- वाहनों की बॉडी पेन्टिंग सम्बन्धी कार्य।
Sewing Technology: प्रशिक्षण अवधि- 1 वर्ष। न्यूनतम शैक्षिक योग्यता- आठवीं उत्तीर्ण। प्रशिक्षण उपरांत कार्य कुशलता- कपड़े की कटिंग करके सिलाई मशीन द्वारा सिलाई करके गारमेन्ट्स तैयार करना।
Computer Operator and Programming Assistant: प्रशिक्षण अवधि- 1 वर्ष। न्यूनतम शैक्षिक योग्यता- हाई स्कूल उत्तीर्ण। प्रशिक्षण उपरांत कार्य कुशलता- कम्प्यूटर आपरेटर, डाटा इन्ट्री प्रोग्रामिंग तथा एप्लीकेशन पैकेजेज को चलाने का ज्ञान।
Stenographer and Secretarial Assistant Hindi: प्रशिक्षण अवधि- 1 वर्ष। न्यूनतम शैक्षिक योग्यता- हाई स्कूल उत्तीर्ण। प्रशिक्षण उपरांत कार्य कुशलता- हिन्दी भाषा का सांकेतिक भाषा (आशुलिपि हिन्दी) में लिखना और उसे कम्प्यूटर एप्लीकेशन का प्रयोग कर कम्प्यूटर पर टंकण करना।
Stenographer and Secretarial Assistant English: प्रशिक्षण अवधि- 1 वर्ष। न्यूनतम शैक्षिक योग्यता- हाई स्कूल उत्तीर्ण। प्रशिक्षण उपरांत कार्य कुशलता- अंग्रेजी भाषा का सांकेतिक भाषा में लिखना और उसे कम्प्यूटर एप्लीकेशन का प्रयोग कर कम्प्यूटर पर टंकण करना।
Cosmetology: प्रशिक्षण अवधि- 1 वर्ष। न्यूनतम शैक्षिक योग्यता- हाई स्कूल उत्तीर्ण। प्रशिक्षण उपरांत कार्य कुशलता- ब्यूटीशियन, थ्रेडिंग, मेकअप, हेयर स्टाइल आदि सम्बन्धी कार्य।
Fashion Design Technology: प्रशिक्षण अवधि- 1 वर्ष। न्यूनतम शैक्षिक योग्यता- हाई स्कूल उत्तीर्ण। प्रशिक्षण उपरांत कार्य कुशलता- आधुनिक प्रकार के परिधानों की स्केचिंग कर डिजाइन करना।
Dress Making: प्रशिक्षण अवधि- 1 वर्ष। न्यूनतम शैक्षिक योग्यता- आठवीं उत्तीर्ण। प्रशिक्षण उपरांत कार्य कुशलता- आधुनिक प्रकार के परिधानों को तैयार करना।
Welder (Fabrication and Fitting): प्रशिक्षण अवधि- 1 वर्ष। न्यूनतम शैक्षिक योग्यता- आठवीं उत्तीर्ण। प्रशिक्षण उपरांत कार्य कुशलता- धातु के बने हुए पुर्जी एवं अन्य सामग्री जैसे सिल आदि को गैस एवं विद्युत वेल्डिंग द्वारा जोड़कर बनाना।
Tool and Die Maker: प्रशिक्षण अवधि- 2 वर्ष। न्यूनतम शैक्षिक योग्यता- विज्ञान एवं गणित विषय सहित हाई स्कूल उत्तीर्ण। प्रशिक्षण उपरांत कार्य कुशलता- परिशुद्ध उपकरण, डाई, जिग्स, और फिक्सचर डिजाइनिंग, निर्माण, और रखरखाव सम्बन्धी ज्ञान।
Mechanic Two and Three Wheeler: प्रशिक्षण अवधि- 1 वर्ष। न्यूनतम शैक्षिक योग्यता- विज्ञान एवं गणित विषय सहित हाई स्कूल उत्तीर्ण। प्रशिक्षण उपरांत कार्य कुशलता- टू एण्ड श्री व्हीलर को चलाने व मरम्मत करने सम्बन्धी ज्ञान।
Catering and Hospitality Assistant: प्रशिक्षण अवधि- 1 वर्ष। न्यूनतम शैक्षिक योग्यता- हाई स्कूल उत्तीर्ण / समकक्ष। प्रशिक्षण उपरांत कार्य कुशलता- होटल मैनेजमेंट, हॉस्पिटैलिटी और कैटरिंग टेक्नोलॉजी सम्बन्धी ज्ञान।
Mechanic Consumer Electronics Appliances: प्रशिक्षण अवधि- 2 वर्ष। न्यूनतम शैक्षिक योग्यता- विज्ञान एवं गणित विषय सहित हाई स्कूल उत्तीर्ण। प्रशिक्षण उपरांत कार्य कुशलता- इलेक्ट्रॉनिक्स, उपकरण सिस्टम, और मरम्मत तकनीकों से सम्बंधित ज्ञान।
Mechanic Machine Tools: प्रशिक्षण अवधि- 2 वर्ष। न्यूनतम शैक्षिक योग्यता- विज्ञान एवं गणित विषय सहित हाई स्कूल उत्तीर्ण। प्रशिक्षण उपरांत कार्य कुशलता- मशीनों, यंत्रों के विभिन्न भागों के निर्माण और मरम्मत सम्बन्धी ज्ञान।
Plastic Processing Operator: प्रशिक्षण अवधि- 1 वर्ष। न्यूनतम शैक्षिक योग्यता- विज्ञान एवं गणित विषय सहित हाई स्कूल उत्तीर्ण। प्रशिक्षण उपरांत कार्य कुशलता- औद्योगिक अनुप्रयोगों के लिए प्लास्टिक प्रोसेसिंग तकनीकों, मशीन संचालन, गुणवत्ता नियंत्रण, और सुरक्षा में कौशल सम्बन्धी ज्ञान।
Solar Technician (Electrical): प्रशिक्षण अवधि- 1 वर्ष। न्यूनतम शैक्षिक योग्यता- हाई स्कूल उत्तीर्ण / समकक्ष। प्रशिक्षण उपरांत कार्य कुशलता- सोलर एनर्जी से सम्बंधित यंत्रों और सोलर एनर्जी संयंत्रों के रखरखाव सम्बन्धी ज्ञान।
प्रवेश हेतु अनिवार्यता :- जिन अभ्यर्थियों ने उत्तराखंड में स्थित मान्यता प्राप्त शिक्षण संस्थानों से व्यवसाय की निर्धारित शैक्षिक योग्यता परीक्षा उत्तीर्ण की है; या जिन अभ्यर्थियों ने उत्तराखंड के बाहर किसी अन्य राज्य से व्यवसाय की निर्धारित शैक्षिक योग्यता परीक्षा उत्तीर्ण की है, लेकिन उत्तराखंड के स्थायी निवासी हैं, वे ही ITI Admission के लिए पात्र होंगे।
ऐसे अभ्यर्थी जो पूर्व में किसी व्यवसाय में प्रशिक्षण प्राप्त कर चुके हैं अथवा वर्तमान में प्रशिक्षणरत हैं, वे सत्र 2025-26 में किसी अन्य व्यवसाय में पुनः प्रवेश के पात्र नहीं होंगे। यदि इस प्रकार की जानकारी प्राप्त होती है तो उनका प्रवेश स्वतः निरस्त माना जाएगा एवं इसकी समस्त जिम्मेदारी अभ्यर्थी की होगी।
See also: Uttarakhand Samuh G Recruitment Group C Form 2025-2026
ITI Merit List (Preparation and Publication)
आईटीआई में प्रवेश शैक्षिक योग्यता की मेरिट के आधार पर किया जाएगा। ऑनलाईन आवेदन की अंतिम तिथि तक आवेदित समस्त अभ्यर्थियों की State Level Merit List का प्रकाशन ऑनलाईन पोर्टल पर किया जायेगा। मैरिट सूची अभ्यर्थी द्वारा 8th/ 10th परीक्षा अथवा समकक्ष परीक्षा में प्राप्त कुल अंकों के प्रतिशत के आधार पर अलग-अलग बनाई जायेगी। उत्तराखण्ड विद्यालयी शिक्षा परिषद् रामनगर से उत्तीर्ण शैक्षिक अर्हता वाले आवेदनकर्ताओं को तीन प्रतिशतांक वरीयता अंक पृथक से आवंटित किये जायेगें एवं तद्नुसार Merit List तैयार की जायेगी।
प्राप्तांक प्रतिशत की गणना हेतु अभ्यर्थी ने जिस बोर्ड से परीक्षा उत्तीर्ण की है, सम्बन्धित बोर्ड द्वारा प्रतिशत गणना हेतु निर्धारित मानक ही मान्य होंगे। अभ्यर्थी को आवेदन करते समय अपनी अंकतालिका की भली-भांति जॉच कर ही प्राप्तांक / पूर्णांक का अंकन ऑनलाईन आवेदन में करना होगा। समतुल्य ऐसे बोर्ड, जहां प्रतिशतांक के स्थान पर ग्रेड/ सीजीपीए द्वारा अंकपत्र निर्गत किये जाते हैं, वहां सम्बन्धित बोर्ड द्वारा निर्धारित गुणांक से प्रतिशतांक की गणना की जायेगी।
एक समान प्रतिशतांक वाले आवेदनकर्ताओं में जन्मतिथि के आधार पर वरिष्ठ को प्राथमिकता दी जायेगी। यदि जन्म तिथि भी समान हो तो क्रमशः गणित, विज्ञान के अंक प्रतिशत को मानते हुए उसी क्रम में अधिक अंक वाले को प्राथमिकता दी जायेगी तथा उक्त के भी समान रहने की स्थिति में अंग्रेजी वर्णमाला के अनुसार अभ्यर्थी के नाम के पहले वर्ण (लैटर) के आधार पर की जायेगी।
Reservation in ITI Admission – राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों में प्रवेश हेतु आरक्षण उत्तराखण्ड शासन के शासनादेशों के अधीन निम्नवत् निर्धारित है:-
Vertical Reservation:
अनुसूचित जाति के अभ्यर्थियों के लिये – 19%
अनुसूचित जनजाति के अभ्यर्थियों के लिये – 4%
अन्य पिछड़ा वर्ग के अभ्यर्थियों के लिये – 14%
ई.डब्ल्यू.एस – 10%
Horizontal Reservation:
स्व.सं. सैनानी आश्रितों के अभ्यर्थियों के लिये – 2%
भू०पू० सैनिकों / अपंग / मृतक सैनिकों के आश्रित – 5%
विकलांग अभ्यर्थियों के लिये – 4%
महिला अभ्यर्थियों के लिये – 30%
See also: Army Online Application Form, Date and Eligibility 2025-2026
ITI Counselling Process and Admission
ऑनलाइन काउंसलिंग की प्रक्रिया प्रत्येक ट्रेड के लिए न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता के आधार पर राज्य स्तर पर अलग-अलग प्रकाशित Merit List के अनुसार संपादित की जाएगी। समस्त अभ्यर्थियों के लिए संस्थान एवं ट्रेड का आवंटन, अभ्यर्थी द्वारा भरे गए विकल्प प्रपत्र में दिए गए विकल्पों के वरीयता क्रम में मेरिट क्रमांक एवं संस्थानों में उपलब्ध श्रेणीवार सीटों के आधार पर कम्प्यूटर द्वारा किया जाएगा।
अभ्यर्थी को आवंटित संस्थान में Admission हेतु अंतिम तिथि से पूर्व उपस्थित होकर सभी प्रमाण पत्रों की मूल प्रतियों का सत्यापन कराना होगा। साथ ही मूल प्रमाण-पत्रों की एक-एक स्व प्रमाणित छायाप्रति व राज्य सरकार द्वारा निर्धारित शुल्क आवंटित संस्थान में जमा करवाना होगा। रिर्पोटिंग के समय अभ्यर्थी के समस्त मूल प्रमाण पत्र संस्थान में जमा कर लिये जायेंगे एवं डीजीईटी के PORTAL पर रजिस्ट्रेशन के पश्चात् संस्थान द्वारा उक्त प्रमाण पत्र लौटाये जायेंगे।
यदि अभ्यर्थी निर्धारित अवधि में ITI Admission के लिए उपस्थित नहीं होता है तो उसका प्रवेश स्वतः ही रद्द हो जाएगा तथा उस सीट को प्रवेश प्रक्रिया के अगले चरणों के लिए रिक्त सीटों में शामिल कर लिया जाएगा। समस्त प्रमाण पत्रों के साथ प्रवेश किया जाना अनिवार्य होगा। इस प्रकार काउंसलिंग के माध्यम से अभ्यर्थियों को प्रवेश दिए जाने के पश्चात शेष सीटों के लिए आवश्यकतानुसार आगे की काउंसलिंग की प्रक्रिया संचालित की जाएगी।
ऑनलाईन आवेदन पत्र भरते समय अभ्यर्थी को जिलेवार, संस्थानवार, व्यवसायवार वरीयता क्रम में Counselling हेतु विकल्प लॉक / अंकित करने होगें। अभ्यर्थी की मैरिट / रैंक के अनुसार उसके द्वारा चुने गये विकल्पों के आधार पर सीट का आवंटन होगा। अभ्यर्थी द्वारा अधिकतम 10 विकल्प वरीयता क्रम में लॉक किये जा सकेंगें। अभ्यर्थी को केवल वही विकल्प प्रदर्शित होगें जिनकी वह शैक्षिक योग्यता रखता हो।
First Counselling हेतु ऑनलाइन आवेदन के समय अभ्यर्थी द्वारा चयनित विकल्पों में से ही मैरिट रैंक के आधार पर आवंटन होगा। प्रवेश ना मिल पाने की स्थिति में अग्रेतर चरण की काउन्सिलिंग हेतु पुनः वरीयता विकल्प दिये जाने अनिवार्य होंगे।
Uttarakhand ITI College List – प्रवेश सत्र 2025-2026 के लिए उपलब्ध एनसीवीईटी मान्यता प्राप्त सरकारी औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों की District Wise List इस प्रकार है:-
- Almora: Govt ITI Almora, Brightend Corner, Almora (Women), Syalde, Dhaulchhina, Jayanti, Danya, Khoont, Someshwar, Daula, Machhor, Masi and Binta.
- Bageshwar: Govt ITI Kanda and Kapkot.
- Nainital: Govt ITI Haldwani, Dhokane, Tandi, Okhalkanda, Haldwani (Women), Kaladhungi, Betalghat, Bhowali, Bindukhatta and Ramnagar.
- Udham Singh Nagar: Govt ITI Kashipur, Kashipur (Women), Dineshpur, Gadarpur, Bazpur, Jaspur, Khatima, Sitarganj and Vishist Pantnagar.
- Champawat: Govt ITI Khetikhan, Tanakpur and Champawat.
- Pithoragarh: Govt ITI Pithoragarh (Women) Unit, Askote, Dharchula, Raiagar, Gangolihat, Jakhpuran, Munsyari, Pankhu, Bankote and Pithoragarh.
- Dehradun: Govt ITI Dehradun (Boy’s), Rajpur Road, Dehradun (Women), Kalsi, Mussoorie and Vikasnagar.
- Haridwar: Govt ITI Khanpur, Narsan, Sikroda, Laksar, Vishist Haridwar, Delna, Piran Kaliyar and Haridwar.
- Rudraprayag: Govt ITI Ukhimath and Rudraprayag.
- Chamoli: Govt ITI Karnaprayag, Nandasain, Gopeshwar, Tapovan, Pokhari and Gairsain.
- Pauri Garhwal: Govt ITI Srinagar, Lower Bazar Srinagar, Dugadda, Sald Mahadev, Pokhra, Kotdwar, Ekeshwar, Thailisain and Jaiharikhal.
- Tehri Garhwal: Govt ITI New Tehri, Baurari, Chamba, Anjanisain, Thatyur, Chamiyala, Rajakhet, Muni Ki Reti, Raurdhar and Devprayag.
- Uttarkashi: Govt ITI Barkot, Mori, Uttarkashi and Chinyalisaur.
See also: उत्तराखंड आंगनवाड़ी भर्ती | Online Form (6500+ Vacancies)
Application form, Documents and Important Dates
Eligible and interested candidates can apply for Uttarakhand ITI Admission 2025-2026 online or offline as follows:
Online Application form – The admission process for the training session 2025-26 will be done online. To apply online for any trade (See Tradesman Vacancies), you will have to open the official website vpputtarakhand.in of Vyavsayik Pariksha Parishad (VPP) Uttarakhand.
Start the online application process by clicking on the link “Apply online for admission in ITI (NCVET) Session 2025-26” given on the home page. For this, a new webpage will open on which guidelines like application process, how to create e-mail etc are given.
For the admission process 2025-26, the candidate will have to register on the portal, for which details like name of the candidate, email id, mobile number, educational qualification etc will have to be filled and a password will also have to be created for registration.
It is mandatory to have a valid email ID and mobile number for registration. If a candidate does not already have an email ID, he/ she will first have to create his/ her email ID.
After filling the required details in the registration form, click on Register. Thereafter a verification link will be sent to the email ID entered by the candidate and an SMS will also be sent to the given mobile number containing the registered email ID and password of the candidate.
Verify your email and then fill the application form with required details, upload documents and pay application fee.
Offline Application form – For those candidates who are facing difficulty in applying online, the facility of applying offline is also available. Candidates can obtain offline application form from the Facilitation Centre of the following Nodal Institutes by paying the prescribed fee and can submit the offline form to the concerned Nodal Institute.
ITI Nodal Institute in the State: GITI Almora, Kanda, Rudraprayag, Srinagar, Tanakpur, Pithoragarh, Barkot, New Tehri, Kashipur, Haldwani (Yuvak), Dehradun (Yuvak), Karnaprayag and Haridwar.
Required Documents – Candidates have to upload/ attach their latest passport size photograph, 8th mark sheet/ certificate, 10th mark sheet/ certificate, certificate related to reservation category, subcategory and residence certificate online/ offline. The maximum size of file that can be uploaded online is 1024 KB (01 MB).
Application fee:
SC/ST Category – Rs 250/-
All others categories – Rs 350/-
Important Dates:
Start date for submission of online form – 27th Jun 2025
Last date for submission of online form – 20th Jul 2025
Register and submit online application form for Uttarakhand ITI Admission 2025-2026 directly though the link below. For more details, download the ITI Brochure and Contact list below. For more information you can also contact on numbers 7302663922 and 8068920368.
See also: Indian Army Uttarakhand Recruitment 2025-2026
Search any information available on this site by the help of Google custom search box above. You may visit later on this page for the latest updates related to Uttarakhand ITI, Application form, Merit list, Counselling etc.