Uttarakhand Panchayat Election Result 2025: राज्य निर्वाचन आयोग ने त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य चुनाव मतगणना के ऑनलाइन परिणाम 31 जुलाई 2025 को सुबह 10 बजे से अपडेट करना शुरू कर दिया है। आप नीचे दिए गए सीधे लिंक के माध्यम से संबंधित जिले और ब्लॉक का नाम चुनकर वेबसाइट secresult.uk.gov.in पर जिला पंचायत सदस्य, क्षेत्र पंचायत सदस्य और प्रधान ग्राम पंचायत के परिणाम लाइव देख सकते हैं।
जिला, क्षेत्र और ग्राम पंचायत सीटों के परिणाम क्रमशः जिला पंचायत वार्डवार, क्षेत्र पंचायत वार्डवार और ग्राम पंचायतवार अपडेट किए जा रहे हैं। प्रत्येक सीट के लिए मतगणना पूरी होने और परिणाम घोषित होने के बाद, वेबसाइट पर स्थिति अपडेट की जा रही है, जिसमें विजेता उम्मीदवार का नाम, आरक्षण, पता, प्राप्त वोट, वोट प्रतिशत आदि जैसे विवरण शामिल हैं। इसके अलावा, आप संबंधित परिणाम का विवरण भी देख सकते हैं जिसमें सभी उम्मीदवारों के नाम, प्राप्त वोट आदि शामिल हैं।
नीचे दिए गए लिंक पर जाकर उत्तराखंड पंचायत चुनाव परिणाम 2025 के लाइव अपडेट देखें।
पंचायत चुनाव परिणाम 2025 देखें
उत्तराखंड राज्य निर्वाचन आयोग ने राज्य के 12 जिलों (हरिद्वार जिले को छोड़कर) में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव 2025 के लिए कार्यक्रम (संशोधित) जारी कर दिया है। इसके अनुसार, ग्राम प्रधान/ सदस्य, क्षेत्र एवं जिला पंचायत सदस्यों के चुनाव के लिए प्रदेश में दो चरणों में मतदान होना है, पहले चरण में 24 जुलाई 2025 को तथा दूसरे चरण में 28 जुलाई 2025 को मतदान होगा। जबकि मतगणना और पंचायत चुनाव परिणामों की घोषणा 31 जुलाई 2025 को की जाएगी। उत्तराखंड पंचायत चुनाव 2025 तिथियां (संशोधित), प्रथम एवं द्वितीय चरण के विकासखंड, नामांकन शुल्क एवं व्यय, मतदाता सूची डाउनलोड, परिणाम आदि नवीनतम जानकारी नीचे अपडेट की गई है।
Uttarakhand Panchayat Chunav 2025
संशोधित कार्यक्रम के अनुसार 02 से 05 जुलाई तक प्रातः 8 बजे से सायं 4 बजे तक नामांकन की तिथि घोषित की गयी है। 07 से 09 जुलाई तक सुबह 8 बजे से कार्य समाप्ति तक नामांकन पत्रों की जांच की जाएगी। 10 व 11 जुलाई को प्रातः 8 बजे से अपरान्ह 3 बजे तक नामांकन वापस लेने की तिथि निर्धारित की गई है। जबकि चुनाव चिन्हों का आवंटन 14 और 18 जुलाई 2025 को दो चरणों में किया जाएगा।
मतदान 24 और 28 जुलाई को होगा तथा 31 जुलाई 2025 को सभी 12 जिलों में मतगणना के बाद परिणाम घोषित किये जायेंगे। Panchayat Chunav 2025 Result आयोग की वेबसाइट secresult.uk.gov.in पर भी रियल टाइम में अपडेट किये जायेंगे, जिसका डायरेक्ट लिंक निचे दिया गया है। इसके साथ ही राज्य के ग्रामीण क्षेत्रों में 28 जून से 31 जुलाई 2025 तक आदर्श आचार संहिता लागू रहेगी।
उत्तराखंड राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा Panchayat Election 2025 हेतु राज्य के 12 जनपदों (हरिद्वार जनपद को छोड़कर) के समस्त ग्राम पंचायत सदस्यों, ग्राम पंचायत प्रधानों, क्षेत्र पंचायत सदस्यों एवं जिला पंचायत सदस्यों के चुनाव निम्नलिखित निर्धारित समय सारणी के अनुसार सम्पन्न कराये जा रहे हैं:-
Panchayat Chunav 2025 Dates (First Phase):
नामांकन की तिथि – 02.07.2025 से 05.07.2025 तक (प्रातः 08:00 बजे से अपराह्न 04:00 बजे तक)।
नामांकन पत्रों की जांच की तिथि – 07.07.2025 से 09.07.2025 तक (प्रातः 08:00 बजे से कार्य समाप्ति तक)।
नामांकन वापस लेने की तिथि – 10.07.2025 से 11.07.2025 तक (प्रातः 08:00 बजे से अपराह्न 03:00 बजे तक)।
चुनाव चिन्ह आवंटन की तिथि – 14.07.2025 (प्रातः 08:00 बजे से कार्य की समाप्ति तक)।
मतदान की तिथि – 24.07.2025 (प्रातः 08:00 बजे से अपराह्न 05:00 बजे तक)।
मतगणना एवं परिणामों की घोषणा – 31.07.2025 (प्रातः 08:00 बजे से कार्य की समाप्ति तक)।
Panchayat Chunav 2025 Dates (Second Phase):
नामांकन की तिथि – 02.07.2025 से 05.07.2025 तक (प्रातः 08:00 बजे से अपराह्न 04:00 बजे तक)।
नामांकन पत्रों की जांच की तिथि – 07.07.2025 से 09.07.2025 तक (प्रातः 08:00 बजे से कार्य समाप्ति तक)।
नामांकन वापस लेने की तिथि – 10.07.2025 से 11.07.2025 तक (प्रातः 08:00 बजे से अपराह्न 03:00 बजे तक)।
चुनाव चिन्ह आवंटन की तिथि – 18.07.2025 (प्रातः 08:00 बजे से कार्य की समाप्ति तक)।
मतदान की तिथि – 28.07.2025 (प्रातः 08:00 बजे से अपराह्न 05:00 बजे तक)।
मतगणना एवं परिणामों की घोषणा – 31.07.2025 (प्रातः 08:00 बजे से कार्य की समाप्ति तक)।
प्रथम चरण में इन विकासखंडों में चुनाव:-
अल्मोड़ा – ताकुला, धौलादेवी, ताड़ीखेत, भैंसियाछाना, लमगड़ा और चौखुटिया।
ऊधमसिंहनगर – खटीमा, सितारगंज, गदरपुर और बाजपुर।
चंपावत – लोहाघाट और पाटी।
पिथौरागढ़ – धारचूला, डीडीहाट, मुनस्यारी और कनालीछीना।
नैनीताल – बेतालघाट, ओखलकाण्डा, रामगढ़ और धारी।
बागेश्वर – बागेश्वर, गरूड़ और कपकोट।
उत्तरकाशी – मोरी, पुरोला और नौगांव।
चमोली – देवाल, थराली, ज्योतिर्मठ और नारायणबगड़।
टिहरी गढ़वाल – जौनपुर, प्रतापनगर, जाखणीधार, थौलधार और भिलंगना।
देहरादून – चकराता, कालसी और विकासनगर।
पौड़ी गढ़वाल – खिर्सू, पाबौ, थलीसैंण, नैनीडाण्डा, बीरोंखाल, रिखणीखाल, एकेश्वर और पोखड़ा।
रुद्रप्रयाग – ऊखीमठ, जखोली और अगस्त्यमुनि।
द्वितीय चरण में इन विकासखंडों में चुनाव:-
अल्मोड़ा – सल्ट, स्याल्दे, भिकियासैंण, हवालबाग और द्वाराहाट।
ऊधमसिंह नगर – रुद्रपुर, काशीपुर और जसपुर।
चंपावत – चंपावत और बाराकोट।
पिथौरागढ़ – विण, मूनाकोट, बेरीनाग और गंगोलीहाट।
नैनीताल – हल्द्वानी, रामनगर, भीमताल और कोटाबाग।
उत्तरकाशी – डुण्डा, चिन्यालीसौड़ और भटवाड़ी।
चमोली – पोखरी, दशोली, नन्दानगर, कर्णप्रयाग और गैरसैंण।
टिहरी गढ़वाल – कीर्तिनगर, देवप्रयाग, नरेंद्रनगर और चम्बा।
देहरादून – डोईवाला, रायपुर और सहसपुर।
पौड़ी गढ़वाल – यमकेश्वर, जयहरीखाल, दुगड्डा, द्वारीखाल, पौड़ी, कोट और कल्जीखाल।
यह भी देखें:- उत्तराखंड ITI: ऑनलाइन फॉर्म, तिथि और प्रवेश प्रक्रिया
सदस्य ग्राम पंचायत, प्रधान ग्राम पंचायत तथा सदस्य क्षेत्र पंचायत के अभ्यर्थियों के नामांकन पत्रों की बिक्री सम्बन्धित विकास खण्ड मुख्यालयों पर तथा सदस्य जिला पंचायत के अभ्यर्थियों के नामांकन पत्रों की बिक्री जिला पंचायत मुख्यालय पर अथवा जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा निर्धारित स्थान पर 30.06.2025 से 04.07.2025 तक तथा निर्वाचन अधिकारी / सहायक निर्वाचन अधिकारी द्वारा 05.07.2025 को अपरान्ह 3.00 बजे तक की जायेगी।
इन चुनावों में वही चुनाव प्रक्रिया अपनाई जायेगी जो State Election Commission द्वारा निर्धारित एवं निर्देशित है। सदस्य ग्राम पंचायत, प्रधान ग्राम पंचायत तथा सदस्य क्षेत्र पंचायत पदों के लिए नामांकन पत्र दाखिल करने, उनकी जांच, नाम वापसी तथा चुनाव चिह्न आवंटन का कार्य क्षेत्र पंचायत (विकास खंड) मुख्यालय पर अथवा जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा निर्धारित स्थान पर किया जाएगा।
जबकि जिला पंचायत सदस्यों के लिए नामांकन पत्र दाखिल करने, उनकी जांच, नाम वापसी एवं चुनाव चिह्न आवंटन का कार्य जिला पंचायत मुख्यालय पर अथवा जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा निर्धारित स्थान पर किया जाएगा।
Nomination Form fee, Security Amount and Expenditure
उत्तराखंड राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव 2025 के सामान्य निर्वाचन / उपनिर्वाचन के लिए सदस्य ग्राम पंचायत, उपप्रधान ग्राम पंचायत, प्रधान ग्राम पंचायत, सदस्य क्षेत्र पंचायत, सदस्य जिला पंचायत, कनिष्ठ उपप्रमुख, ज्येष्ठ उपप्रमुख, प्रमुख क्षेत्र पंचायत, उपाध्यक्ष जिला पंचायत एवं अध्यक्ष जिला पंचायत हेतु पदवार नामांकन पत्रों का मूल्य, जमानत धनराशि एवं अधिकतम व्यय सीमा को निम्नानुसार निर्धारित किया गया है:-
1. सदस्य ग्राम पंचायत
नामांकन पत्रों का मूल्य (सामान्य श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए) – रु० 150
नामांकन पत्रों का मूल्य (एससी / एसटी / ओबीसी / महिला उम्मीदवारों के लिए) – रु० 75
जमानत की धनराशि (सामान्य श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए) – रु० 300
जमानत की धनराशि (एससी / एसटी / ओबीसी / महिला उम्मीदवारों के लिए) – रु० 150
निर्धारित अधिकतम व्यय सीमा – रु० 10,000
2. उपप्रधान ग्राम पंचायत
नामांकन पत्रों का मूल्य (सामान्य श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए) – रु० 210
नामांकन पत्रों का मूल्य (एससी / एसटी / ओबीसी / महिला उम्मीदवारों के लिए) – रु० 105
जमानत की धनराशि (सामान्य श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए) – रु० 750
जमानत की धनराशि (एससी / एसटी / ओबीसी / महिला उम्मीदवारों के लिए) – रु० 375
निर्धारित अधिकतम व्यय सीमा – रु० 15,000
3. प्रधान ग्राम पंचायत
नामांकन पत्रों का मूल्य (सामान्य श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए) – रु० 300
नामांकन पत्रों का मूल्य (एससी / एसटी / ओबीसी / महिला उम्मीदवारों के लिए) – रु० 150
जमानत की धनराशि (सामान्य श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए) – रु० 1500
जमानत की धनराशि (एससी / एसटी / ओबीसी / महिला उम्मीदवारों के लिए) – रु० 750
निर्धारित अधिकतम व्यय सीमा – रु० 75,000
4. सदस्य क्षेत्र पंचायत
नामांकन पत्रों का मूल्य (सामान्य श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए) – रु० 300
नामांकन पत्रों का मूल्य (एससी / एसटी / ओबीसी / महिला उम्मीदवारों के लिए) – रु० 150
जमानत की धनराशि (सामान्य श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए) – रु० 1500
जमानत की धनराशि (एससी / एसटी / ओबीसी / महिला उम्मीदवारों के लिए) – रु० 750
निर्धारित अधिकतम व्यय सीमा – रु० 75,000
5. सदस्य जिला पंचायत
नामांकन पत्रों का मूल्य (सामान्य श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए) – रु० 450
नामांकन पत्रों का मूल्य (एससी / एसटी / ओबीसी / महिला उम्मीदवारों के लिए) – रु० 225
जमानत की धनराशि (सामान्य श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए) – रु० 3000
जमानत की धनराशि (एससी / एसटी / ओबीसी / महिला उम्मीदवारों के लिए) – रु० 1500
निर्धारित अधिकतम व्यय सीमा – रु० 2,00,000
6. कनिष्ठ उपप्रमुख
नामांकन पत्रों का मूल्य (सामान्य श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए) – रु० 450
नामांकन पत्रों का मूल्य (एससी / एसटी / ओबीसी / महिला उम्मीदवारों के लिए) – रु० 225
जमानत की धनराशि (सामान्य श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए) – रु० 4500
जमानत की धनराशि (एससी / एसटी / ओबीसी / महिला उम्मीदवारों के लिए) – रु० 2250
निर्धारित अधिकतम व्यय सीमा – रु० 75,000
7. ज्येष्ठ उपप्रमुख
नामांकन पत्रों का मूल्य (सामान्य श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए) – रु० 450
नामांकन पत्रों का मूल्य (एससी / एसटी / ओबीसी / महिला उम्मीदवारों के लिए) – रु० 225
जमानत की धनराशि (सामान्य श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए) – रु० 4500
जमानत की धनराशि (एससी / एसटी / ओबीसी / महिला उम्मीदवारों के लिए) – रु० 2250
निर्धारित अधिकतम व्यय सीमा – रु० 1,00,000
8. प्रमुख क्षेत्र पंचायत
नामांकन पत्रों का मूल्य (सामान्य श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए) – रु० 600
नामांकन पत्रों का मूल्य (एससी / एसटी / ओबीसी / महिला उम्मीदवारों के लिए) – रु० 300
जमानत की धनराशि (सामान्य श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए) – रु० 6000
जमानत की धनराशि (एससी / एसटी / ओबीसी / महिला उम्मीदवारों के लिए) – रु० 3000
निर्धारित अधिकतम व्यय सीमा – रु० 2,00,000
9. उपाध्यक्ष जिला पंचायत
नामांकन पत्रों का मूल्य (सामान्य श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए) – रु० 750
नामांकन पत्रों का मूल्य (एससी / एसटी / ओबीसी / महिला उम्मीदवारों के लिए) – रु० 375
जमानत की धनराशि (सामान्य श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए) – रु० 6000
जमानत की धनराशि (एससी / एसटी / ओबीसी / महिला उम्मीदवारों के लिए) – रु० 3000
निर्धारित अधिकतम व्यय सीमा – रु० 3,00,000
10. अध्यक्ष जिला पंचायत
नामांकन पत्रों का मूल्य (सामान्य श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए) – रु० 1500
नामांकन पत्रों का मूल्य (एससी / एसटी / ओबीसी / महिला उम्मीदवारों के लिए) – रु० 750
जमानत की धनराशि (सामान्य श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए) – रु० 12000
जमानत की धनराशि (एससी / एसटी / ओबीसी / महिला उम्मीदवारों के लिए) – रु० 6000
निर्धारित अधिकतम व्यय सीमा – रु० 4,00,000
इस बार राज्य निर्वाचन आयोग ने पिछले बार की तुलना में खर्च की सीमा भी बढ़ा दी है। इसकी निगरानी के लिए हर जिले में अलग से अधिकारी तैनात किए जाएंगे, जो प्रत्याशियों से किसी भी समय खर्च का ब्यौरा मांग सकेंगे।
Uttarakhand Panchayat Chunav Voter List 2025
उत्तराखंड राज्य निर्वाचन आयोग ने पहली बार त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव वोटर लिस्ट ऑनलाइन जारी की है। आप अपनी ग्राम पंचायत की मतदाता सूची को आयोग की वेबसाइट sec.uk.gov.in के माध्यम से PDF प्रारूप में डाउनलोड कर सकते हैं, जिसका Direct Link नीचे दिया गया है। Uttarakhand Panchayat Chunav 2025 Voter List डाउनलोड करने के लिए आपको दिए गए विकल्पों में से अपना जिला, ब्लॉक का नाम, ग्राम पंचायत का नाम और मतदान केंद्र का नाम चुनना होगा।
इसके अलावा आप किसी भी ग्राम पंचायत की मतदाता सूची को डाउनलोड किए बिना भी वेबसाइट पर जिला, ब्लॉक का नाम और ग्राम पंचायत का नाम चुनकर देख सकते हैं। या फिर आप अपना जिला, ब्लॉक का नाम, ग्राम पंचायत का नाम, मतदाता का नाम, परिजन का नाम और लिंग का चयन करके केवल अपना नाम देख सकते हैं, जिसका Direct Link भी नीचे दिया गया है।
यदि आपका नाम पंचायत निर्वाचक नामावली में दर्ज नहीं है, गलत है या किसी अपात्र व्यक्ति का नाम दर्ज है तो नियमानुसार प्रपत्र-2 (Addition), प्रपत्र-3 (Updation) अथवा प्रपत्र-4 (Deletion) भरकर अपने निवास स्थान के सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी के पास जमा कराकर निर्वाचक नामावली में नाम दर्ज / संशोधित / हटाया जा सकता है।
नोट:– यह पंचायत मतदाता सूची भारत निर्वाचन आयोग द्वारा तैयार विधान सभा मतदाता सूची से भिन्न है। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव इसी मतदाता सूची से संचालित होते हैं, न कि विधान सभा की मतदाता सूची से।
यह भी देखें:- मुख्यमंत्री एकल महिला स्वरोजगार योजना उत्तराखंड – करें आवेदन
पंचायत चुनाव में आदर्श आचरण संहिता
Model Code of Conduct समस्त त्रिस्तरीय पंचायतों में राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा अधिसूचना जारी होने की तिथि से पंचायत निर्वाचन प्रक्रिया पूर्ण होने तक अर्थात् 28 जून से 31 जुलाई 2025 तक प्रभावशील रहेगी। चुनावों में आदर्श आचार संहिता के दौरान, सभी उम्मीदवारों एवं उनके प्रतिनिधियों को उल्लिखित निर्देशों का पालन करना चाहिए तथा निम्नलिखित कार्यों से ईमानदारी के साथ परहेज करना चाहिए, जिन्हें अक्सर अवॉयड नहीं किया जाता है।
1. मतदान के दिन तथा मतदान समाप्ति के 48 घंटे पूर्व के समय अवधि में प्रचार प्रसार/ जनसभा करना।
2. किसी चुनाव सभा में गडबड़ी करना या करवाना।
3. मतदाताओं को रिश्वत जैसे नकदी एवं प्रलोभन जैसे कि शराब, अन्य पेय पदार्थ, भोजन एवं उपहार आदि देकर या डरा-धमकाकर या आतंकित करके अपने पक्ष में मत देने के लिये प्रभावित करने का प्रयास करना।
4. मतदाताओं का प्रतिरूपण कर अर्थात गलत नाम से अपने पक्ष में मतदान करने के लिये किसी व्यक्ति को किसी प्रकार से प्रोत्साहित करना या मदद करना।
5. मतदान केन्द्र के 100 मीटर की परिधि के अन्दर किसी प्रकार का चुनाव प्रचार करना या वोट मांगना।
6. चुनाव प्रचार हेतु किसी व्यक्ति की भूमि/ भवन/ अहाते/ दीवार का उपयोग झंडा लगाने/ झंडियाँ टाँगने/ बैनर लगाने जैसे कार्य उस व्यक्ति की अनुमति के बिना करना।
7. किसी अन्य उम्मीदवार के समर्थन में आयोजित सभाओं और जुलूसों आदि में किसी भी प्रकार से बाधा या विघ्न उत्पन्न करना।
Uttarakhand Panchayat Chunav Result 2025
सदस्य ग्राम पंचायत, प्रधान ग्राम पंचायत तथा सदस्य क्षेत्र पंचायत के मतों की गणना एवं परिणामों की घोषणा क्षेत्र पंचायत (विकास खण्ड) मुख्यालय अथवा जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा निर्धारित स्थान पर की जायेगी। जबकि जिला पंचायत सदस्यों के मतों की गणना सम्बन्धित क्षेत्र पंचायत मुख्यालय पर होगी तथा चुनाव परिणाम जिला पंचायत मुख्यालय पर अथवा जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा निर्धारित स्थान पर घोषित किये जायेंगे।
उत्तराखंड राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा Panchayat Chunav 2025 Result ऑनलाइन जारी किये जा रहे हैं। इस बार जो भी ग्राम पंचायत, क्षेत्र पंचायत और जिला पंचायत के रिजल्ट आते जाएंगे, उन्हें आयोग की वेबसाइट secresult.uk.gov.in पर अपडेट किया जा रहा है, जिसका डायरेक्ट लिंक नीचे दिया गया है और परिणाम के दिन अर्थात 31 जुलाई 2025 को तदनुसार अपडेट कर दिया गया है।
For more details you can download Notification for Panchayat Chunav 2025 (Revised) in PDF format. Stay connected for more news updates on Uttarakhand Panchayat Election.
पंचायत वोटर लिस्ट डाउनलोड करें
पंचायत मतदाता सूची में नाम खोजें
पंचायत चुनाव परिणाम 2025 देखें
आप इस साइट पर उपलब्ध किसी भी जानकारी को ऊपर दिए गए सर्च बॉक्स की सहायता से खोज सकते हैं। वर्तमान और आगामी उत्तराखंड पंचायत चुनाव, तिथि, मतदाता सूची, परिणाम आदि से संबंधित नवीनतम समाचार अपडेट के लिए इस पृष्ठ पर नज़र रखें।